हिंदी
गोरखपुर जीआरपी ने 2025 में मोबाइल चोरी पर बड़ी सफलता दर्ज की है। विशेष अभियान के तहत अब तक 1570 चोरी व गुमशुदा मोबाइल बरामद किए गए, जबकि 248 फोन दो माह में मालिकों को लौटा दिए गए। एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।
Gorakhpur: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) गोरखपुर ने वर्ष 2025 में मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 1570 चोरी व गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं। इनमें से 248 फोन केवल दो महीनों में ही उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।
अभियान को रेलवे पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र (IPS) के नेतृत्व में तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उनके निर्देश पर पुलिस टीमों ने प्लेटफॉर्म, ट्रेनों और स्टेशन परिसर में लगातार निगरानी बढ़ाई। वहीं साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर कई जिलों से फोन बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों में बड़ी संख्या उन स्मार्टफोनों की है जिनकी कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच है, जबकि कुछ महंगे मॉडल 80,000 रुपये तक के भी मिले। जिन यात्रियों को उनके फोन वापस मिले, उन्होंने जीआरपी की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।