बुलंदशहर में मालगाड़ी की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, तीन घंटे तक लाइन किनारे पड़ा रहा शव
बुलंदशहर के खुर्जा सिटी स्टेशन के पास एक बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद शव तीन घंटे तक ट्रैक किनारे पड़ा रहा, लेकिन रेलवे का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर गहरा रोष जताया है।