बाराबंकी में रेलवे केबिल चोरी का खुलासा: पांच आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त

बाराबंकी में रेलवे सिग्नल केबल चोरी के मामले में RPF ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई संपत्ति बरामद कर ली है। आरोपी आर्थिक तंगी और नशे की लत के चलते चोरी को अंजाम दे रहे थे। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। RPF की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

Barabanki News: बाराबंकी जिले के सफदरगंज-रसौली रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे की 19 कोर वाली 6-6 मीटर की सिग्नल केबल चोरी की घटना का रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और चोरी की गई केबल बरामद कर ली गई है। रेलवे की महत्त्वपूर्ण संपत्ति के लगातार चोरी होने से विभाग में हड़कंप मच गया था। इस पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। जिसमें सीआईबी और लखनऊ टीम को भी शामिल किया गया।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर RPF की संयुक्त टीम ने सफदरगंज स्टेशन के पास छापेमारी की और पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बबलू राजपूत उर्फ सनी सन, पिंटू, पलटू, चंगा उर्फ राजू और उमाकांत मौजूद रहे।

कोर्ट में पेशी के बाद सभी भेजे गए जेल

टीम ने इन आरोपियों के पास से रेलवे की चोरी की गई सिग्नल केबल बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया और बताया कि वे पहले ईंट-भट्ठे में मजदूरी करते थे। लेकिन काम बंद हो जाने के बाद नशे की लत और आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने रेलवे संपत्ति की चोरी को अपना जरिया बना लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 4 August 2025, 11:26 PM IST