डीडीयू जंक्शन पर मिला संदिग्ध बैग, खोलकर देखा तो उड़े होश, वाराणसी और पश्चिम बंगाल से जुड़ा लिंक

डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से 35 लाख 60 हजार रुपये बरामद हुए। यह व्यक्ति वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था। आयकर विभाग को सूचना दी गई और मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 September 2025, 1:17 PM IST
google-preferred

Chandauli: उत्तर प्रदेश के डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार की रात जंक्शन के फुटओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से भारी मात्रा में नकद पैसे बरामद हुए। यह शख्स वाराणसी से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था और उसके बैग से कुल 35 लाख 60 हजार रुपये निकले।

कैसे हुआ खुलासा?

आरपीएफ और जीआरपी टीम की सतर्कता ने एक बड़े धनराशि के साथ अपराधी को पकड़ लिया। जब आरोपी से इन पैसों के बारे में पूछा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद आरोपी की पहचान आशीष दुआ के रूप में हुई, जो पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर का निवासी है। आरोपी के पास से नकदी बरामद करने के बाद आरपीएफ ने तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी, जिससे मामले की जांच की जा सके।

आरपीएफ और जीआरपी टीम का एक्शन

चेकिंग के दौरान एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें आरोपी को पकड़े जाने का दृश्य देखा जा सकता है। यह कार्रवाई डीडीयू जंक्शन पर पिछले रात आरपीएफ और जीआरपी की टीम द्वारा की गई थी, जब दोनों टीमों ने मिलकर चेकिंग अभियान चलाया था। यह सफलता दोनों टीमों की सख्त निगरानी और समन्वित प्रयासों का नतीजा है।

इन सवालों का जवाब ढूंढ रही पुलिस

वर्तमान में इस मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी बड़ी राशि लेकर क्यों जा रहा था और इसके स्रोत के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। आयकर विभाग की जांच इस मामले को लेकर आगे बढ़ेगी और यह पता लगाया जाएगा कि कहीं यह राशि अवैध तरीके से तो इकट्ठी नहीं की गई थी।