

बुलंदशहर के खुर्जा सिटी स्टेशन के पास एक बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद शव तीन घंटे तक ट्रैक किनारे पड़ा रहा, लेकिन रेलवे का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर गहरा रोष जताया है।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Bulandshahr News: जिले के खुर्जा सिटी स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे के किसी भी कर्मचारी के मौके पर न पहुंचने से लोगों में गुस्सा देखने को मिला।
तीन घंटे तक ट्रैक किनारे पड़ा रहा शव
बुजुर्ग व्यक्ति सुबह ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक मालगाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि शव लगभग तीन घंटे तक रेलवे लाइन किनारे पड़ा रहा, लेकिन न तो रेलवे का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही कोई कर्मचारी।
पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होते ही परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचित किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल
हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल खुर्जा सिटी स्टेशन के बिल्कुल पास है, इसके बावजूद तीन घंटे तक किसी भी रेलवे कर्मी का न आना बेहद शर्मनाक है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर कोई मदद पहुंचती तो शायद बुजुर्ग की जान बच सकती थी, या कम से कम शव को तुरंत उठाकर सम्मानजनक ढंग से कार्रवाई की जाती।