ट्रेन से शराब तस्करी; गोरखपुर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, अंतर-प्रांतीय गिरोह पकड़ा

जीआरपी की टीम ने शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर-प्रांतीय गिरोह का खुलासा हुआ है, जो हरियाणा और पंजाब से शराब खरीदकर बिहार में खपाता था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि तस्कर ट्रेन का इस्तेमाल इसलिए करते थे क्योंकि सड़क मार्ग पर पुलिस और आबकारी विभाग की सख्ती ज्यादा रहती है।

Gorkhpur: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर-प्रांतीय गिरोह का खुलासा हुआ है, जो हरियाणा और पंजाब से शराब खरीदकर बिहार में खपाता था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि तस्कर ट्रेन का इस्तेमाल इसलिए करते थे क्योंकि सड़क मार्ग पर पुलिस और आबकारी विभाग की सख्ती ज्यादा रहती है।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अनुज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध शराब की खेप लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रास्ते बिहार जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर प्लेटफार्म नंबर दो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने एक युवक को रोका। तलाशी में उसके बैग से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। पूछताछ में उसने अपना नाम रामू कुमार (काल्पनिक नाम) बताया, जो बिहार का रहने वाला है। उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में शामिल है और बिहार में ऊंचे दामों पर शराब बेचता है।

इसके बाद पुलिस ने अन्य संदिग्धों पर भी कार्रवाई तेज की। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान करन कुमार पुत्र मनोज राय निवासी ग्राम बारो राधेपुर बेगूसराय, सिद्धार्थ पुत्र उपेंद्र चौधरी निवासी ग्राम बारो राधेपुर बेगूसराय, किरो कुमार पुत्र मुकेश यादव निवासी बेगूसराय, युवराज पुत्र रंजीत निवासी मोहल्ला गोबरसही मुजफ्फरपुर और दिव्यांशु पुत्र मणि भूषण निवासी मोहल्ला भगवानपुर मुजफ्फरपुर के रूप में हुई। सभी आरोपी गोरखपुर की अंग्रेजी शराब की दुकानों से माल खरीदकर ट्रेन से बिहार ले जाते थे।

पुलिस टीम ने इनकी तलाशी में 180 एमएल के 264 पैकेट, 750 एमएल की कुल 10 बोतलें बरामद कीं। बरामद शराब की कुल कीमत करीब 55,550 रुपये आंकी गई है। जीआरपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संगठित गिरोह के सदस्य हैं और इनका नेटवर्क बिहार, हरियाणा और पंजाब तक फैला हुआ है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 August 2025, 6:12 PM IST