कहां से आती थीं शराब, अफीम, कपड़े और मेवे, जानें मुगल शासकों के रईसी के किस्सें
मुगल साम्राज्य को अक्सर उनकी रईसी, विलासिता और भव्य जीवनशैली के लिए याद किया जाता है। बाबर से लेकर शाहजहां तक हर शासक ने अपने शौकों को पूरा करने के लिए विदेशों से कीमती वस्तुएं मंगवाईं। इनमें शराब, अफीम, घोड़े, कपड़े, बर्तन, मेवे और हथियार शामिल थे। यह लेख बताएगा कि मुगलों के समय भारत का विदेशी व्यापार कितना विस्तृत था और उनके ऐश्वर्य की पूर्ति किन-किन देशों से होती थी।