Hardoi News: परचून की दुकान पर अवैध रूप से खुलेआम बिक रही शराब, Video वायरल

हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनपुर तिथिगांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परचून की दुकान पर अवैध रूप से देशी शराब बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

हरदोई:  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनपुर तिथिगांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परचून की दुकान पर अवैध रूप से देशी शराब बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

परचून की दुकान पर अवैध रूप से खुलेआम बिक रही शराब, वीडियो वायरल

परचून की दुकान पर शराब बिकते हुए

बता दें कि परचून की दुकानदार पर बैठा दुकानदार न सिर्फ देशी शराब बेचता दिखाई दे रहा है, बल्कि बातचीत के दौरान वह बीयर बेचने की बात भी खुलेआम स्वीकार कर रहा है। परचून की दुकान पर खुलेआम शराब बेचे जाने से स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। सरेआम सड़क किनारे देशी शराब की बिक्री और उस पर कोई निगरानी न होने से यह साफ झलकता है कि अवैध शराब का कारोबार प्रशासनिक आंखों के सामने फल-फूल रहा है।

परचून की दुकान पर अवैध रूप से खुलेआम बिक रही शराब, वीडियो वायरल

गांव में परचून की दुकान पर बिकती शराब

आप देख सकते हैं कि ग्राहक दुकान पर खड़े हैं और दुकानदार बिना किसी भय के देशी शराब की आपूर्ति कर रहा है। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि ग्रामीणों और युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा भी बनता जा रहा है।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी

हालांकि जैसे ही मामले को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी शुरू हुई तो मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह को सौंपा गया है। वह अब इस पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

लंबे समय से शराब की अवैध रूप से बिक्री

वहीं मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से शराब की अवैध रूप से बिक्री चल रही है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित है। लेकिन देखने बाली बात यह है कि क्या इस बार प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा, या हार बार की तरह सिर्फ खानापूर्ति कर मामले से पल्ला झाड़ लेगा।

महंगे दामों पर यहां शराब बेचने के लिए...

हालांकि सवाल आबकारी विभाग पर भी उठना लाजमी है क्योंकि शराब की आपूर्ति शराब के सरकारी ठेकों के लिए होती है तो एक व्यक्ति को इतनी बड़ी तादात में बेचने के लिए शराब कहां से मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ठेके बालों की मिलीभगत से ठेका बंद होने के दौरान महंगे दामों पर यहां शराब बेचने के लिए पहले से निकाल कर रख दी जाती है।

बस्ती बिजली विभाग में बड़ा एक्शन! वायरल ऑडियो बना गले की फांसी का फंदा, अधीक्षण अभियंता सस्पेंड

 

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 27 July 2025, 9:04 PM IST