हिंदी
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद संयुक्त टीम ने बकेवर थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा बेंता इलाके में छापेमारी की।
Fatehpur: फतेहपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद संयुक्त टीम ने बकेवर थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा बेंता इलाके में छापेमारी की, जहां अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।छापेमारी के दौरान टीम को मौके से करीब 150 लीटर अवैध शराब, 12 भट्ठियां और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए।
Fatehpur News: फतेहपुर में ठंड बनी मजदूर के लिए काल, परिवार में मचा कोहराम
इसके साथ ही मौके पर तैयार की जा रही करीब 15 कुंतल लहन और भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान 8 आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।पुलिस ने इस पूरे मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
Fatehpur News: दलदल में तब्दील हुई ललौली कस्बे की सड़क, जिम्मेदार मौन, जनता परेशान
फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है। संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। यह पूरा मामला बकेवर थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा बेंता का है।'