हिंदी
डेरापुर आबकारी इंस्पेक्टर निशा सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी संजय यादव द्वितीय के निर्देशन में तहसील क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से की गई। उन्होंने बताया आबकारी टीम द्वारा कई स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
परचून की दुकान से बरामद हुई देशी शराब
Kanpur Dehat: जनपद कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को अचानक छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। आबकारी टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कुल 77 पौवा देशी शराब बरामद की गई है।
डेरापुर आबकारी इंस्पेक्टर निशा सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी संजय यादव द्वितीय के निर्देशन में तहसील क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से की गई। उन्होंने बताया आबकारी टीम द्वारा कई स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
आबकारी विभाग ने दो अलग अलग स्थानों पर की छापेमारी
छापेमारी के दौरान कस्बा झींझक में एक दुकान और मकान में छापेमारी की गई, जहां से विकास कुमार नाम का युवक देशी शराब बेचते पकड़े गए, अधिकारियों ने तलाशी ली तो विकास के मकान से 65 पौवा देशी शराब बरामद हुई वहीं, दूसरी कार्रवाई डिलौलिया गांव में की गई, जहां सुधीर कुमार उर्फ छोटे पाल को अवैध रूप से अपनी परचून की दुकान से देशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया।
उसके पास से 12 पौवा देशी शराब बरामद हुई। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग मुकदमा दर्ज किया गया है बरामद शराब को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में अवैध शराब की बिक्री को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा आगे भी नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।