हिंदी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को जनपद कानपुर देहात में भव्य वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन और जिला प्रशासन के तत्वावधान में विकास खंड डेरापुर, संदलपुर एवं राजपुर के कुल 118 जोड़ों ने शादी की।
भव्य वैवाहिक समारोह का आयोजन
Kanpur Dehat: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को जनपद कानपुर देहात में भव्य वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन और जिला प्रशासन के तत्वावधान में विकास खंड डेरापुर, संदलपुर एवं राजपुर के कुल 118 जोड़ों का विवाह सिकंदरा स्थित आरती ग्लोरी गार्डन बिरहाना में संपन्न कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 102 जोड़े और अन्य पिछड़ा वर्ग के 16 जोड़े शामिल हुए। वैवाहिक समारोह में पहुंचे बीजेपी विधायक एवं राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी ये जानकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े पर कुल रुपए 1,00,000 की धनराशि अनुमन्य है। इसमें 60,000 रूपए की राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजी जाती है, जबकि 25,000 रुपए की राशि सामग्री के रूप में प्रदान की जाती है व 15,000 कार्यक्रम की व्यवस्थाओं जैसे भोजन, मंडप और अन्य आवश्यक तैयारियों पर व्यय किए जाते हैं। डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। विवाह स्थल पर सजावट, भोजन, मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी।
अमेठी में SIR फार्म न देने पर भड़के ग्रामीण, BLO पर लगाये गंभीर आरोप
प्रत्येक जोड़े का विधि-विधान से विवाह कराया गया और प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
WhatsApp का बड़ा अपडेट: कॉलिंग और चैटिंग के अनुभव को बनाया और स्मार्ट; जानें क्या है खास
समारोह में आए लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करती है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देती है। नवविवाहित जोड़ों और परिजनों ने सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।