लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दबोची गई महिला, कारनामे जानकर आप भी होंगे हैरान

डीएन ब्यूरो

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर टीटीई की ड्रेस में यात्रियों का टिकट चेक कर रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

लखनऊ में पकड़ी गयी फर्जी टीटीई
लखनऊ में पकड़ी गयी फर्जी टीटीई


लखनऊ: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई है। इसके बाद चारबाग जीआरपी ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चारबाग रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बुधवार सुबह स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि एक महिला टीटी के ड्रेस में यात्रियों का टिकट चेक कर रही है।

यह भी पढ़ें | Murder in Lucknow: चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या, पूरे इलाके में फैली सनसनी

जीआरपी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला का आईडी कार्ड चेक किया जो फर्जी निकला। आईडी कार्ड में उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम मालेपुर संत रविदास नगर लिखा हुआ था। जबकी इस नाम का कोई भी टीटीई चेकिंग कैडर में पंजीकृत नहीं था।

स्टेशन मास्टर ने तत्काल इस मामले में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है। आरोपी महिला को थाना जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ में राज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी की मौत, शव फंदे से लटका मिला

जीआरपी प्रभारी का बयान

इस मामले में चारबाग के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से फ़ोन पर बताया कि चारबाग स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम के पास एक महिला टीटीई के पूरे ड्रेस में यात्रियों का टिकट चेक कर रही थी लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। शक होने पर उसका आईडी कार्ड चेक किया गया तो पता चला कि ऐसा कोई आईडी नंबर पंजीकृत नहीं है। जिसके बाद महिला को तत्काल गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार