वाराणसी से हावड़ा जा रहे युवकों के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद, इनकम टैक्स को सौंपा गया मामला

डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो युवकों से 52 लाख रुपये नकद बरामद किए। दोनों युवक महाराष्ट्र के सांगली जिले के निवासी हैं और वाराणसी से हावड़ा जा रहे थे। मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया है।

Updated : 1 August 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

Chandauli: डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय (डीडीयू) जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से लगभग 52 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। दोनों युवक महाराष्ट्र के सांगली जिले के निवासी बताए गए हैं, जो वाराणसी से कैश लेकर हावड़ा की ओर जा रहे थे।

डीडीयू जंक्शन पर 52 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर इन युवकों को चेकिंग के दौरान रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक पिट्ठू बैग में 500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताई जा रही है। इस नकदी को लेकर युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

Cash Seizure DDU Junction

घटना की जानकारी देते कुंवर प्रभात सिंह, सीओ, जीआरपी

बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक वाराणसी से हावड़ा की तरफ जा रहे थे, जहां इस कैश का उपयोग किसी अवैध काम में किया जाना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने दोनों युवकों और बरामद नकद को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है।

इनकम टैक्स को सौंपा गया मामला

यह पहली बार नहीं है जब डीडीयू जंक्शन पर इतनी बड़ी रकम के साथ किसी को पकड़ा गया हो। इससे पहले भी देर रात फुट ओवर ब्रिज से 29.33 लाख रुपये के साथ दो लोगों को पकड़ा गया था। कुल मिलाकर 81 लाख रुपये से अधिक नकद के साथ चार लोगों को जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है।

सोनभद्र के 284 गांव जल संकट की चपेट में, टोटी से नहीं निकली एक बूंद…अधिकारी चुप क्यो?

कुंवर प्रभात सिंह, सीओ, जीआरपी वाराणसी, प्रयागराज अनुभाग ने बताया कि ऐसे प्रयासों से अवैध धन और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है। इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों को सख्त संदेश भी जाता है कि वे कानून के हाथों नहीं बच सकते।

इस प्रकार की लगातार सफलता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है और अपराधियों में दहशत भी फैल रही है। जीआरपी और आरपीएफ की टीम अपने सतर्कता और कड़ी मेहनत से आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी हुई है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 1 August 2025, 7:29 PM IST