Viral: लोकलैंडवाला में आतंकियों की गिरफ्तारी का वायरल वीडियो निकला फेक, मुंबई पुलिस ने बताया मॉक्स ड्रिल

दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट जांच के बीच लोकलैंडवाला, मुंबई में दो आतंकियों की गिरफ्तारी बताने वाला वीडियो वायरल हुआ। जांच में पता चला कि यह असल में एक मॉक्स ड्रिल थी। ओशिवारा पुलिस ने पुष्टि की कि वीडियो को गलत दावों के साथ फैलाया गया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 November 2025, 4:18 PM IST
google-preferred

Mumbai: दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हाल ही में हुए विस्फोट के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया कि मुंबई के लोकलैंडवाला स्थित कामधेनु बिल्डिंग से दो आतंकियों को पकड़ा गया है और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लेकिन विस्तृत जांच में सामने आया है कि यह दावा पूरी तरह गलत है। वीडियो असल में मुंबई पुलिस की मॉक्स ड्रिल का हिस्सा था जिसे गलत तरीके से “आतंकी गिरफ्तारी” बताकर फैलाया गया।

वीडियो में क्या दिख रहा था?

वायरल क्लिप में कुछ पुलिस अधिकारी दो लोगों को गिरफ्तार करते नजर आते हैं। वीडियो ऐसे शूट किया गया जैसे किसी वास्तविक आतंकी ऑपरेशन के दौरान कार्रवाई हो रही हो। इसे देखने वाले कई लोग मान बैठे कि मुंबई में बड़ी एंटी-टेरर ऑपरेशन चल रहा है। हालांकि हकीकत कुछ और निकली।

ऑडियो सुनकर हुआ खुलासा

वीडियो का ऑडियो ध्यान से सुनने पर स्पष्ट होता है कि कैमरे के पीछे मौजूद लोग हिंदी में बातचीत कर रहे हैं और खुद बता रहे हैं कि यह “रियल ऑपरेशन नहीं” है। वीडियो में सुनी गई बातचीत का अनुवाद, “ये असली नहीं है। पुलिस सिर्फ डेमो दिखा रही है। जिसे पकड़ा जा रहा है, वह भी पुलिस टीम का ही सदस्य है।” यह सीधा संकेत देता है कि गिरफ्तारी सिर्फ अभ्यास (mock exercise) थी, न कि असली ऑपरेशन।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaarun Vaardaan (@vaarunvaardaan)

ऑनलाइन जांच में सामने आया सच

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं जिन्होंने इस दावे को गलत बताया।

इन रिपोर्टों ने पुष्टि की:

Free Press Journal (16 नवंबर 2025) ने लिखा कि वीडियो एक मॉक्स ड्रिल का है।

Quirk Report (17 नवंबर 2025) ने “मुंबई में आतंकियों की गिरफ्तारी” वाले दावों को गलत बताया।

अन्य स्थानीय रिपोर्टों ने भी कहा कि यह ओशिवारा पुलिस की योजना के तहत की गई ड्रिल थी।

Viral Video: मॉल लूट और हेलिकॉप्टर से लटकती भीड़, नेपाल से सामने आए दहशत फैलाने वाले नजारे

ओशिवारा पुलिस की आधिकारिक पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि वीडियो कामधेनु शॉपिंग मॉल, लोकलैंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी वेस्ट में की गई मॉक्स ड्रिल का ही हिस्सा है। यह एक निर्धारित अभ्यास था जिसे असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए आयोजित किया गया था।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि—

  • किसी आतंकी को गिरफ्तार नहीं किया गया
  • कोई सुरक्षा खतरा नहीं था
  • वीडियो को गलत संदर्भ में फैलाया गया
  • गलत सूचना का फैलाव चिंता का विषय

Viral News: महाराष्ट्र के पंढरपुर में शर्मनाक घटना, होटल कर्मचारी को नग्न करके पीटा; Video

सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक वीडियो और झूठे दावों का फैलना लोगों में डर और अफवाहें फैलाने का काम करता है। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी वीडियो को बिना सत्यापित किए शेयर न करें और किसी भी संदिग्ध जानकारी की पुष्टि आधिकारिक स्रोतों से ही करें।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 19 November 2025, 4:18 PM IST

Advertisement
Advertisement