Viral Video: मॉल लूट और हेलिकॉप्टर से लटकती भीड़, नेपाल से सामने आए दहशत फैलाने वाले नजारे

नेपाल में राजनीतिक और सामाजिक संकट गहराता जा रहा है। राजधानी काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हालात बेकाबू हैं। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब हिंसा और अराजकता में बदल गया है, जिससे जनता और सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 September 2025, 10:29 AM IST
google-preferred

Nepal: नेपाल इन दिनों गहरे राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। राजधानी काठमांडू और उसके आसपास पिछले दो दिनों से हालात बेकाबू हैं। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब हिंसा और अराजकता में बदल चुका है।

हेलीकॉप्टर से भागते दिखे नेता

सोशल मीडिया पर कई चौंकाने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा गया कि लोग हेलीकॉप्टर से लटककर भागने की कोशिश कर रहे हैं। दावे किए गए कि ये वायरल वीडिय नेपाल के एक बड़े नेता का है। जिसे एक्स पर @jimNjue_ नामक यूजर ने शेयर की है। लिखा—“नेपाल में जनता के गुस्से से बच रहे राजनेता।” इस क्लिप पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

भारत की विकास दर पर फिच का भरोसा बढ़ा: अब अनुमान 6.9% तक पहुंचा, घरेलू मांग और मजबूत अर्थव्यवस्था बनी आधार

शॉपिंग मॉल्स और दुकानों में लूट

एक अन्य वायरल वीडियो में भीड़ को दुकानों और शॉपिंग मॉल्स से सामान लूटते देखा गया। @Platypuss_10 नाम के यूजर ने पोस्ट किए वीडियो में लोग कपड़े, खाने-पीने का सामान और अन्य वस्तुएं हाथ में लेकर सड़क पर दौड़ते नजर आए। इसी यूजर द्वारा साझा किए गए एक और वीडियो में प्रदर्शनकारियों को शराब की बोतलें और कैन लूटते हुए देखा गया।

पुलिस और सेना पर हमला

हिंसक प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के कोटेश्वर इलाके में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। हालात काबू से बाहर होने पर नेपाल पुलिस ने सेना को मदद के लिए बुलाया। नेपाल आर्मी ने बुधवार को देशभर में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू करने का ऐलान किया। कई स्थानों पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

नेपाल में बदलाव की आंधी: पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, जन आंदोलन से सियासत में लौटीं

राजनीतिक संकट गहराया

सोमवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई में 19 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्से की लहर और भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास और कई बड़े नेताओं के घरों में आगजनी की। यहां तक कि पीएम केपी शर्मा ओली के दफ्तर में घुसकर इस्तीफे की मांग की गई। बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार शाम ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया।

सोशल मीडिया पर छाए डरावने दृश्य

इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। कहीं नेताओं के भागते हुए दृश्य सामने आ रहे हैं तो कहीं दुकानों की लूट और आगजनी के क्लिप साझा किए जा रहे हैं। नेपाल में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं और लोग देश के भविष्य को लेकर असमंजस में हैं।

 

Location :