“यहीं खत्म कर देंगे”: मैनपुरी में दबंगों की धमकी से दहला युवक, SP के पास पहुंचा मामला

मैनपुरी के कटघर चौराहे पर देर रात कुछ दबंग युवकों ने अवनीश नामक युवक की गाड़ी रोककर उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने SP मैनपुरी को प्रार्थना-पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है। मामला पुलिस में दर्ज कर जांच की मांग की गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 November 2025, 3:24 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। मोहल्ला छपट्टी निवासी अवनीश पुत्र महिपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को प्रार्थना-पत्र देकर स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका व्यक्त की है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग युवकों ने देर रात उसकी गाड़ी रोककर न केवल उससे मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

क्या है पूरा मामला?

अवनीश ने बताया कि घटना 18 नवंबर 2025 की रात लगभग 10 बजे की है। वह अपनी गाड़ी से घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह कटघर चौराहे के करीब पहुंचा, तभी अचानक कुछ युवक तेज रफ्तार में उसकी कार को ओवरटेक करते हुए आगे आकर रुक गए। पीड़ित ने बताया कि वह स्थिति को समझ भी नहीं पाया था कि युवकों ने उसकी कार को घेर लिया और उसे बाहर निकलने का इशारा करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।

बुलंदशहर में नाबालिग के साथ दरिंदगी: तीन दबंगों पर केस दर्ज, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

ओवरटेक करके दी धमकी

अवनीश का कहना है कि वह वाहन से उतरने का प्रयास कर ही रहा था कि तभी उन युवकों ने बिना किसी कारण के उससे मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के मुताबिक वे दबंग युवक उस पर झूठे आरोप लगाते हुए कहने लगे कि उसने उनकी गाड़ी को गलत तरीके से ओवरटेक किया, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था।

बात-बात में उनके तेवर और आक्रामक होते गए और उन्होंने पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि “जहां तेरी गाड़ी रोक ली, वहीं खत्म कर देंगे।” इस कथित धमकी ने अवनीश को अंदर तक दहला दिया।

पीड़ित ने जताई अनहोनी की आशंका

पीड़ित ने बताया कि अचानक हुए इस हमले के बाद वह खुद को बिल्कुल असुरक्षित महसूस कर रहा है। उसका कहना है कि आरोपियों की नीयत सही नहीं थी और यदि उसने बचने की कोशिश न की होती तो वे युवक बड़े हादसे को अंजाम दे सकते थे। अवनीश ने प्रार्थना-पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उन दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने आसपास मौजूद लोगों की परवाह तक नहीं की और खुलेआम धमकियां देते रहे।

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और मोहम्मद बिन सलमान की अहम मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई महत्वपूर्ण बातचीत

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत

अवनीश को डर है कि हमलावर युवक किसी भी समय उसके या उसके परिवार के साथ कोई गंभीर घटना कर सकते हैं। इसी भय के चलते उसने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। पीड़ित ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। घटना की लिखित शिकायत स्थानीय कोतवाली में दे दी गई है और मामले की जांच की मांग भी की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की सत्यता की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कटघर चौराहे पर आए दिन दबंग युवकों का उत्पात देखने को मिलता है, जिससे राहगीरों में भय का माहौल बना रहता है। क्षेत्रवासियों ने भी पुलिस से वहां गश्त बढ़ाने की आवश्यकता जताई है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 19 November 2025, 3:24 PM IST