बुलंदशहर में नाबालिग के साथ दरिंदगी: तीन दबंगों पर केस दर्ज, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

चोला थाना क्षेत्र में एक किशोर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। तीन दबंगों द्वारा नाबालिग की पिटाई का वीडियो स्वयं बनाकर वायरल करने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पीड़ित पिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 November 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। चोला थाना क्षेत्र के गांव बिरौंडी ताजपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक किशोर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि तीन दबंग नाबालिग को डंडों से लगातार मार रहे हैं, जबकि पीड़ित बचने की कोशिश करता दिखता है। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने खुद ही इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मानो उन्हें कानून का कोई डर ही न हो।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित के पिता ने चोला थाने में इस बर्बर कृत्य की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो को प्रमाण मानते हुए पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

छोटे झगड़े ने ली जान! मैनपुरी में शराबी ने पड़ोसी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, पढ़ें पूरा मामला

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना आपसी विवाद या पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, अभी तक पीड़ित परिवार ने स्पष्ट रूप से कारण नहीं बताया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों को यह यकीन था कि उनका वीडियो वायरल होने से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन वीडियो ने ही उनके खिलाफ सबसे मजबूत सबूत का काम किया।

नाबालिग के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं

CO सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि नाबालिग के साथ इस तरह की क्रूरता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “वीडियो बेहद शर्मनाक है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही कार्रवाई पूरी की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने हाथों में कानून लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

नेपाल बॉर्डर पर यूरिया तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: 100 बोरी यूरिया के साथ सहयोगी गिरफ्तार, सरगना अब भी फरार

वहीं परिवार ने पुलिस को बताया कि लड़का मानसिक रूप से बेहद डरा हुआ है और घटना के बाद से सदमे में है। परिजनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस अब वायरल वीडियो के तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि किसी और की संलिप्तता का पता चल सके। चोला थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से कहा है कि ऐसे किसी भी मामले में तुरंत सूचना दें।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 19 November 2025, 3:12 PM IST