हिंदी
कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही 100 बोरी यूरिया खाद जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। देर रात चेकिंग के दौरान पकड़े गए इस मिनी ट्रक में सब्सिडी वाले यूरिया को नेपाल भेजने की तैयारी थी। पुलिस का दावा है कि गिरोह का मुख्य सरगना अब भी फरार है।
पुलिस ने जब्त किया मिनी ट्रक
Maharajganj: महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करी गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर मंगलवार रात हुई कार्रवाई में पुलिस ने नेपाल ले जाने की तैयारी में मौजूद एक मिनी ट्रक से 100 बोरी यूरिया खाद जब्त की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह खाद सब्सिडी दर पर उपलब्ध भारतीय यूरिया है, जिसे नेपाल में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए अवैध रूप से सीमा पार पहुंचाया जा रहा था। इस पूरे खेल में शामिल असली सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जबकि पुलिस ने मौके से एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना पुलिस ने जोगियाबारी इलाके के पास देर रात चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान एक संदिग्ध आइसर मिनी ट्रक (UP56T9561) पुलिस टीम की नजर में आया। वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें भारत ब्रांड की 100 बोरी यूरिया खाद भरी मिली। पकड़ा गया ट्रक चोरी-छिपे सीमा पार नेपाल की ओर बढ़ रहा था।
पुलिस के मुताबिक, यह खाद वहां ऊंचे दामों पर बिकती है, जिसकी वजह से गिरोह इसे कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने के साधन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
बड़ी खबर: ग्रेटर नोएडा से फर्जी रॉ अफसर गिरफ्तार, लैपटॉप में मिला दिल्ली बम ब्लास्ट का Video
पुलिस ने ट्रक चालक शेषमन गौतम (26 वर्ष), निवासी ग्राम नौनिया, थाना सौनौली को मौके से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिर्फ चालक और सहायक की भूमिका में था, जबकि असली संचालक और सरगना संपर्क में रहते हैं और प्रत्येक खेप की निगरानी दूर से करते हैं।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट की धारा 113 के तहत केस दर्ज किया गया है। बरामद खाद और वाहन को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग नौतनवा भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में चलाया जा रहा यह अभियान सीमा क्षेत्र में बढ़ती खाद तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और सीओ फरेन्दा अनुरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
उपनिरीक्षक हौसिला प्रसाद, हेड कांस्टेबल धीरज कुमार दूबे और कांस्टेबल अभिषेक पासवान भी मौके पर मौजूद रहे और इन्होंने वाहन तलाशी लेते हुए यह बड़ी सफलता हासिल की।
मुख्य सरगना की तलाश में पुलिस टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी है और फोन लोकेशन के आधार पर उसके ठिकानों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साथ ही सीमा क्षेत्र में चेकिंग और गश्त को और सख्त कर दिया गया है ताकि ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।