छोटे झगड़े ने ली जान! मैनपुरी में शराबी ने पड़ोसी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, पढ़ें पूरा मामला

मैनपुरी के भोग थाना क्षेत्र के ग्राम नाका में शराबी ने अपने पड़ोसी को लाठी, डंडों और ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी परिवार के बीच भैंस की गंदगी को लेकर विवाद था। पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच शुरू हुई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 November 2025, 2:25 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी के भोग थाना क्षेत्र के ग्राम नाका में शनिवार रात सनसनी फैल गई जब एक शराबी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले ननिहाल के युवक की निर्मम हत्या कर दी। मृतक रंजीत कुमार अपने मां के घर में ही रह रहे थे। उनके और पड़ोसी परिवार के बीच लगातार विवाद चल रहा था।

हत्या की वजह

जानकारी के अनुसार, मृतक रंजीत कुमार और पड़ोसी रणजीत सिंह परिवार के बीच भैंस की गंदगी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। दोनों पक्ष आपस में तकरार करते और कभी-कभी हाथापाई तक पहुंच जाती। मृतक रंजीत अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन शराब के नशे में आरोपी अक्सर उत्पात मचाता रहता था।

हत्या का भयावह घटनाक्रम

घटना वाली रात, रणजीत सिंह शराब पीकर रंजीत को गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह और हिंसक हो गया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और मामला फिलहाल शांत हुआ। लेकिन अगले सुबह, रणजीत और उसके परिजन घर के बाहर घात लगाए खड़े थे।

इलाज या विनाश? झोलाछाप डॉक्टर की गलती से उजड़ गया परिवार, पढ़ें मैनपुरी का सनसनीखेज मामला

जब रंजीत की पत्नी ने दरवाजा खोला, तो आरोपी और उसके परिवार ने लाठी, डंडे और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। रंजीत ने खुद को बचाने की कोशिश की और छत पर भाग गया, लेकिन आरोपी और उसके परिजन ने वहां भी हमला कर उसे कुचलकर मार डाला।

भोग थाना क्षेत्र

परिजनों की प्रतिक्रिया

गंगा (मृतक की मां) ने रोते हुए बताया, “हमारे घर के पास रहने वाले लोग पहले भी हमें तंग करते रहते थे। मेरी ममता का बेटा रंजीत हम सबकी आँखों के सामने बेरहमी से मार दिया गया।”

कुसुम देवी (मृतक की पत्नी) ने कहा, “रंजीत बहुत ही शांत स्वभाव का था। वह किसी से लड़ाई नहीं करता था। हमारे सामने उसकी हत्या कर दी गई, हम सब सदमें हैं।”

संजय कुमार (मृतक के मामा) ने आरोप लगाया, “रणजीत सिंह और उसका परिवार हमेशा हमसे झगड़ा करते थे। हमें डर था कि यह दिन आएगा। प्रशासन को चाहिए कि दोषियों को तुरंत सजा मिले।”

पुलिस और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिवार व आरोपी को हिरासत में लिया। पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि मृतक की हत्या का सही कारण पता लगाया जा सके। इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि अभी मामले में किसी तरह की पुष्टि नहीं की जा सकती और वे जांच जारी रखेंगे।

मैनपुरी में स्टे ऑर्डर की खुली धज्जियां: प्लॉट पर जबरन जुताई, पीड़ित को जान से मारने की धमकी

पूरे इलाके में शोक और सनसनी

रंजीत की हत्या के बाद नाका गांव में कोहराम मच गया। लोग रो-रो कर बेहाल हैं। पड़ोसी और स्थानीय लोग इस हत्या की निंदा कर रहे हैं और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने ग्रामीणों में भय पैदा कर दिया है और यह मुद्दा अब प्रशासनिक स्तर पर भी गंभीर माना जा रहा है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 19 November 2025, 2:25 PM IST