Gorakhpur Crime News: हत्या के प्रयास में नामजद आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा और कारतूस बरामद

अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब हत्या के प्रयास के मामले में नामजद आरोपी युवराज भारती उर्फ लाली को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध 0.315 बोर असलहा और 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Gorakhpur: अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब हत्या के प्रयास के मामले में नामजद आरोपी युवराज भारती उर्फ लाली को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध 0.315 बोर असलहा और 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  राज करन नय्यर के निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में उ0नि0 संदीप चौधरी व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/2025 धारा 109, 352, 351(3) भा0द0वि0 के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपी की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद बरामद अवैध असलहे के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 की बढ़ोत्तरी की गई है।

ये था मामला

घटना 03 अक्टूबर 2025 की है, जब वादी द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि अभियुक्त युवराज भारती उर्फ लाली ने आपसी विवाद के दौरान गाली-गलौज करते हुए मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। शिकायत पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई।

गोरखपुर: धान कटाई विवाद में खूनी जंग, ट्रैक्टर चढ़ाकर जान लेने की कोशिश! पति-पत्नी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी  की पहचान युवराज भारती उर्फ लाली पुत्र राकेश भारती  सिक्टौरा बाजार, मानीराम, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रगति पर है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

गोरखपुर: डकैती की योजना…बांसगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

यह गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता, सतर्कता और टीमवर्क का प्रमाण है, जिससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 November 2025, 2:06 AM IST