लूट की दो वारदातों का पर्दाफाश: पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद

गोरखपुर पुलिस ने चिलुआताल थाना क्षेत्र में निषाद गैंग के पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। ये गैंग सहजनवां, खलीलाबाद और बखीरा में सक्रिय था। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Gorakhpur: संगठित अपराधों पर नकेल कसने के अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चिलुआताल थाना पुलिस ने लूट की दो वारदातों में शामिल पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में सभी निषाद गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो आसपास के जिलों में सक्रिय थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चिलुआताल सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम काजू निषाद उर्फ रॉनी, आजाद निषाद उर्फ विट्टू, अरुण निषाद, चंदन निषाद और गौतम निषाद उर्फ पिंटू हैं। ये सभी महुआपार थाना सहजनवां, जनपद गोरखपुर के निवासी पर हैं।

दो लूट की घटनाओं का खुलासा

दरअसल, पहली घटना 6 सितंबर 2025 की है जब वादी डोहरिया बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में रुककर मोबाइल पर बात कर रहे वादी से अभियुक्तों ने मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल लूट ली। इस संबंध में थाना चिलुआताल में मुकदमा संख्या 562/2025 धारा 309(6), 352 भा.न्या.सं. पंजीकृत हुआ था। जबकि दूसरी घटना 31 अक्टूबर 2025 की है, जब वादी गीडा से घर लौटते वक्त रास्ते में रोककर अभियुक्तों ने उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। इस मामले में मुकदमा संख्या 711/2025 धारा 309(6), 126(2) भा.न्या.सं. दर्ज किया गया था।

रामनगर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, जंगल से मिला नर कंकाल, जानें पूरा मामला

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। ये गैंग सहजनवां, खलीलाबाद और बखीरा थाना क्षेत्रों में सक्रिय था और मोटरसाइकिल लूट को अंजाम देकर नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देता था। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग थानों में दर्ज 10 से अधिक मामलों में वांछित हैं।

बांदा में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, कांग्रेस कमेटी ने उठाई किसानों के मुआवजे की मांग

बरामदगी और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस टीम ने इनसे लूट की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उनके विरुद्ध मुकदमों में धारा 317(3) भा.न्या.सं. की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह के साथ व0उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार, निरी0 सुनील कुमार राय (एंटीथेफ्ट प्रभारी), उ0नि0 राजमंगल सिंह (एसओजी प्रभारी) सहित कुल 16 पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई।चिलुआताल पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में राहत का माहौल है और पुलिस ने दावा किया है कि ऐसे संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 November 2025, 6:20 PM IST