हिंदी
गोरखपुर कैंट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20.740 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
आरोपी महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में
Gorakhpur: गोरखपुर में नशे के काले कारोबार पर पुलिस ने एक और बड़ा वार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा पकड़कर तस्करों की कमर तोड़ दी है। चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त बताई जा रही हैं। इस कार्रवाई के बाद नशे के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तीन लोगों को रोका और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 20.740 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ताओं में किरन निषाद पत्नी विजय कुमार निषाद और भोली पुत्री विजय कुमार निवासी जूड़ापुर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर शामिल हैं, जिनका वर्तमान पता अमरूदमंडी थाना राजघाट बताया गया है। वहीं तीसरा अभियुक्त कृष्ण कुमार निषाद उर्फ टेगना पुत्र रामकेवल निवासी जीतपुर प्रथम थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर है। पुलिस का कहना है कि यह गांजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
दर्ज हुआ मुकदमा, जांच तेज
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना कैंट में मुकदमा संख्या 19/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
जांच में यह भी सामने आया है कि महिला अभियुक्ता किरन निषाद का आपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है। उसके खिलाफ थाना राजघाट में एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरी अभियुक्ता भोली के खिलाफ भी पूर्व में आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है। इससे साफ होता है कि यह गिरोह लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुधांशु सिंह, आशीष कुमार दुबे, गिरीश मिश्रा, अवनीश कुमार पांडेय, महिला उप निरीक्षक रिंकी सिंह, मधु यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।