गोरखपुर पुलिस ने मोबाइल लौटाकर दी 753 लोगों को मुस्कान, 1.24 करोड़ रुपये का माल जनता के हवाले

गोरखपुर पुलिस ने डिजिटल तकनीक का उपयोग कर मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामलों में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। CCTNS सेल ने CEIR पोर्टल के जरिए 753 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे, जिसकी अनुमानित कीमत 1.24 करोड़ रुपये से अधिक है।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले में डिजिटल अपराध नियंत्रण की दिशा में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कदम उठाते हुए, पुलिस प्रशासन ने गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। CCTNS सेल द्वारा किए गए इस अभियान में 753 एंड्रॉयड मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,24,60,900 रुपये आंकी गई है।

कुशल नेतृत्व और तकनीकी दक्षता का परिणाम

इस अभूतपूर्व उपलब्धि के पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के नेतृत्व और पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी CEIR पोर्टल के मार्गदर्शन में कार्यरत CCTNS टीम का समर्पण है। भारत सरकार के Central Equipment Identity Register (CEIR) पोर्टल की मदद से, गोरखपुर पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग और बरामदगी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

मोबाइल ट्रेसिंग की तकनीकी प्रक्रिया

गोरखपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस करने के लिए CCTNS टीम ने CEIR पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कीं। इसके बाद पोर्टल द्वारा साझा की गई सिम लोकेशन, IMEI और अन्य डिटेल्स का विश्लेषण कर, थानों पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर और आरक्षियों ने सक्रिय कार्रवाई की। त्वरित समन्वय से 753 मोबाइल बरामद कर असली मालिकों को सौंपे गए।

अब तक 1785 मोबाइल, करीब 3 करोड़ की रिकवरी

गोरखपुर में अब तक CEIR पोर्टल के माध्यम से कुल 1785 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2,95,87,628 रुपये है। यह आंकड़ा गोरखपुर पुलिस की तकनीकी दक्षता, सतर्कता और सक्रियता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

नौ चरणों में हुआ ऐतिहासिक सफर

चरण मोबाइल बरामद अनुमानित कीमत
प्रथम 4 ₹43,748
द्वितीय 29 ₹6,13,735
तृतीय 51 ₹9,49,513
चतुर्थ 77 ₹12,80,496
पंचम 120 ₹20,40,423
षष्ठम 267 ₹43,44,821
सप्तम 224 ₹35,05,681
अष्टम 260 ₹43,48,311
नवम 753 ₹1,24,60,900

थानावार आंकड़े: कौन रहा आगे?

  • कैण्ट: 151
  • शाहपुर: 73
  • बड़हलगंज: 71
  • गोरखनाथ: 56
  • खोराबार: 39

Location :