नैनीताल एसएसपी ने बुलाई Crime Meeting, कहा- नशा तस्करों पर चलेगा गैंगस्टर एक्ट का डंडा

नैनीताल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बढ़ते अपराधों, नशा तस्करी, महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध और लंबित मामलों पर विशेष चर्चा हुई।

Nainital: जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, विवेचक, शाखा अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए।

बैठक में हाल के अपराध ग्राफ, लंबित विवेचनाएं, नशा तस्करी, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, अवैध हथियार, वाहन चोरी और अज्ञात शवों की शिनाख्त जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसएसपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे न केवल अपराध रोकने में सक्रियता दिखाएं। बल्कि लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण भी सुनिश्चित करें।

गोरखपुर पुलिस ने मोबाइल लौटाकर दी 753 लोगों को मुस्कान, 1.24 करोड़ रुपये का माल जनता के हवाले

नशा तस्करी पर 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति

एसएसपी मीणा ने स्पष्ट कहा कि नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीशीट के तहत मुकदमे दर्ज किए जाएं। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों की समीक्षा कर प्रभावी अभियोजन की व्यवस्था की जाए।

साइबर अपराध और IT एक्ट के मामलों में तेजी

आधुनिक तकनीकों की मदद से साइबर क्राइम पर नियंत्रण को लेकर भी निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि थानों में IT एक्ट के तहत दर्ज मामलों की जांच तेजी से की जाए और तकनीकी प्रशिक्षण देकर विवेचकों को और सक्षम बनाया जाए।

बिजनौर का हैवान पति: पहले बीवी को किया गंजा, फिर पेट्रोल डालकर कर दिया कांड

महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष बल

महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन रोमियो को और प्रभावी बनाने के आदेश दिए गए। शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर अराजक तत्वों में भय का माहौल पैदा करने की रणनीति तय की गई।

यातायात जागरूकता और सख्त कार्यवाही

एसएसपी ने ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, स्टंटबाजी और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में यातायात नियमों और नशे के दुष्परिणामों पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

अवैध हथियार, वाहन चोरी और NBW पर कड़ी निगरानी

एसएसपी ने कहा कि अवैध हथियार रखने, चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर त्वरित और सटीक कार्रवाई जरूरी है। सम्मन, वारंट और NBW (गिरफ्तारी वारंट) की 100% तामीली सुनिश्चित की जाए ताकि अपराधियों को खुला मैदान न मिले।

पुलिसिंग की बुनियादी जिम्मेदारियों पर जोर

बैठक के अंत में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराधमुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण करना है। सभी अधिकारी पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य करें। बेसिक पुलिसिंग, अभियोग पंजीकरण और विवेचना की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Location :