

बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शक के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गंजा कर दिया और फिर उस पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की।
Symbolic Photo
Bijnor: बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हैवान पति ने अपनी बीवी को ऐसी सजा दी, जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अनैतिक संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ इस कदर हैवानियत दिखाई कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं।
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति इरशाद निवासी नगीना देहात क्षेत्र को उस पर लंबे समय से शक था। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। रात करीब 11 बजे शक की एक और आग भड़क उठी, जब पति ने पत्नी को किसी और मर्द से फोन पर बात करते हुए देखा।
पहले तो इरशाद ने पत्नी से गाली-गलौज की और फिर बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद वह घर के अंदर से उस्तरा लेकर आया और जबरन महिला के बाल काटकर उसे गंजा कर दिया। इतना ही नहीं उसने घर में रखा पेट्रोल महिला पर छिड़क कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।
महिला की चीख-पुकार सुनकर उसके तीनों बच्चे और परिजन दौड़े और किसी तरह उसे जलने से बचा लिया। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। गुरुवार को आरोपी के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला तब मोड़ लेता है जब शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने से पहले ही पीड़िता महिला थाने पहुंचती है और अपने दिए गए पहले बयान से मुकर जाती है। महिला ने कहा कि यह एक "पारिवारिक विवाद" है और वह अपने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं चाहती। उसने बच्चों और घर की खातिर पति को माफ कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी इरशाद का चालान केवल शांतिभंग की आशंका में किया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।