गोरखपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, चोरी और डकैती की तैयारी में था आरोपितों का गिरोह

जनपद में चलाए जा रहे पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के विशेष अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है

Gorakhpur: जनपद में चलाए जा रहे पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के विशेष अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग साथी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इनके कब्जे से नायलॉन की रस्सी, लोहे की रॉड, लोहे की पाइप सहित चोरी का भारी सामान बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष खोराबार इत्यानन्द पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शुभम शर्मा व टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा खोराबार व कैंट थाने में पंजीकृत कई चोरी की घटनाओं में शामिल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बरामदगी और साक्ष्यों के आधार पर पूर्व में दर्ज मुकदमों में धारा वृद्धि की है तथा एक नए मुकदमे मु.अ.सं. 716/25 धारा 310(4) भा.न्या.सं. के तहत दर्ज कर आगे की विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

रामनगर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी बाइक, हादसे में एक की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा?

गिरफ्तार हुए आरोपी व आपराधिक इतिहास

अरुण उर्फ अंगद निषाद – सरदार नगर का निवासी, जिसके खिलाफ चौरीचौरा, पिपराईच, खोराबार और कैंट थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। चोरी, लूट, मारपीट और अन्य गंभीर अपराधों में यह पहले भी जेल जा चुका है।
अनिल उर्फ करन यादव – निवासी भौवापार, जिसने भी विभिन्न मामलों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है। एक नाबालिग अपराधी – जिसके खिलाफ भी कई मामले पहले से पंजीकृत हैं।

बरामद सामान में – 04 चोरी की HBL बैटरियां, घरेलू गैस सिलेंडर, आहुजा एम्प्लीफायर, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पीली व सफेद धातु के आभूषण, लोहे के औज़ार और अपराध में प्रयुक्त सामग्री शामिल है।

अपराधियों की योजना विफल 

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शुभम शर्मा, उपनिरीक्षक जय प्रकाश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अशफाक अहमद, कांस्टेबल फिरोज अहमद, प्रवीण यादव व राजेश पाठक शामिल रहे। टीम की सतर्कता, सूझबूझ और दबिश रणनीति के चलते अपराधियों की योजना विफल हो गई।

Gorakhpur Crime: 6 साल से फरार पॉक्सो आरोपी गोरखनाथ पुलिस की गिरफ्त में, अब होगा कानून के हवाले

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी 

पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इलाके में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना खोराबार पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में एक मजबूत संदेश गया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों पर अब कड़ी नजर है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 November 2025, 9:38 PM IST