Delhi Car Blast: दिल्ली में ब्लास्ट हुई i20 कार का मालिक ऐसे आया NIA के घेरे में

दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में एनआईए ने रविवार को i20 कार के मालिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकवादी साजिश को अंजाम दिया था।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 November 2025, 2:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  ने रविवार को आतंकी हमले में शामिल i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आमिर ने ही डॉ. उमर के साथ मिलकर दिल्ली को दहलाने की खतरनाक साजिश रची थी। विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार आमिर के नाम पर थी। इस हमले में 13 लोगों की जान चली गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे।

वह जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा का रहने वाला है। i20 कार आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी डॉ. उमर नबी से जुड़े कुछ लोगों को पकड़ा है। जांच में पता चला कि डॉक्टरों वाला यह व्हाइट-कॉलर मॉड्यूल पिछले साल से एक सुसाइड बॉम्बर ढूंढ रहा था और इसकी जिम्मेदारी उमर पर थी।

आमिर राशिद अली गिरफ्तार

हिरासत में लिए गए काजीगुंड के जसीर उर्फ दानिश ने बताया कि उसकी इस मॉड्यूल से पहली मुलाकात अक्टूबर 2023 में कुलगाम की एक मस्जिद में हुई थी। बाद में उसे फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास किराए के कमरे में रखा गया।

मॉड्यूल उसे ओवरग्राउंड वर्कर बनाना चाहता था, लेकिन उमर महीनों तक उसे सुसाइड बॉम्बर बनने के लिए मनाता रहा। योजना इसलिए फेल हुई क्योंकि जसीर ने आर्थिक तंगी और इस्लाम में आत्महत्या हराम होने की बात कहकर सुसाइड बॉम्बर बनने से मना कर दिया। सुसाइड बॉम्बर नहीं मिलने पर डॉ. उमर आत्मघाती हमलावर बना और हमले को अंजाम दिया।

एनआईए जांच में जुटी

दिल्ली में सुभाष मार्ग सिग्नल पर 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए थे। 20 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। 3 की हालत गंभीर है।

पुलिस की कई टीम जांच में जुटी

दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हुए, कई घायलों सहित 73 गवाहों से पूछताछ की है। कई राज्यों में जांच जारी है क्योंकि अधिकारी व्यापक साजिश का पर्दाफाश करने और हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान करने के लिए सुरागों की तलाश कर रहे हैं।

जांच करते सुरक्षाकर्मी

जांच एजेंसियों का कहना है कि पूरा मॉड्यूल काफी संगठित और तकनीकी समझ रखने वाला था, इसलिए जांच को कई स्तरों पर आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल किसी भी जानकारी को लेकर एजेंसियां आधिकारिक बयान देने से बच रही हैं क्योंकि जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है।

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के मामले में रविवार को कई अहम घटनाक्रम सामने आए। सबसे पहले, लाल किला मेट्रो स्टेशन, जो धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से बंद था, दोबारा खोल दिया गया। स्टेशन के सभी गेट अब सामान्य रूप से आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं। लाल किले के सामने लगाया गया सफेद परदा भी हटा दिया गया है, जिससे इलाके में सामान्य गतिविधियां लौटती दिखीं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 November 2025, 2:47 AM IST