हिंदी
जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत भवन बभनौली बुजुर्ग में फार्मर रजिस्ट्री कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को रजिस्ट्री के महत्व से अवगत कराया और दो किसानों को प्रमाण पत्र भी सौंपा। साथ ही पराली प्रबंधन, विशेष मतदाता पुनरीक्षण और योजनाओं के लाभ हेतु समय पर रजिस्ट्री पूर्ण करने की अपील की।
जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा का औचक निरीक्षण
महराजगंज: जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत भवन बभनौली बुजुर्ग का दौरा कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर रजिस्ट्री के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में सरकार द्वारा चलाई जा रही अधिकांश कृषि योजनाएँ, सब्सिडी, खाद–बीज वितरण और अन्य सुविधाएँ केवल उन्हीं पात्र किसानों को उपलब्ध होंगी, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्री से वास्तविक किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी और फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगेगी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर सही पात्रों तक पहुँच सके।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा किए जा रहे रजिस्ट्री कार्य की गुणवत्ता और प्रक्रिया की भी समीक्षा की। इस मौके पर ग्राम बभनौली के किसानों बैजनाथ और योगेन्द्र को फार्मर रजिस्ट्री प्रमाणपत्र सौंपते हुए उन्होंने सभी किसानों को समय पर अपनी रजिस्ट्री पूर्ण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि देरी करने पर किसान कई महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित हो सकते हैं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों से फॉर्म 6, 7 और 8 भरकर बीएलओ के पास जमा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है।
किसानों को पराली न जलाने की सलाह देते हुए डीएम ने कहा कि पराली जलाने से न केवल मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम होती है, बल्कि उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचता है। उन्होंने पराली के वैज्ञानिक प्रबंधन और वैकल्पिक उपयोगों को अपनाने पर जोर दिया।
महराजगंज में आधी रात हंगामा: जिला अस्पताल गेट पर टला बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने तोड़ी रेलिंग
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम स्थित गौ आश्रय स्थल का भी जायजा लिया। वहां एक गाय ने बछिया को जन्म दिया था, जिसे देखकर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने नवजात बछिया को दूध पिलाकर उसके स्वास्थ्य की कामना की। आश्रय में वर्तमान में 36 पशु संरक्षित हैं।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि गौआश्रय स्थल का परिसर छोटा है और इसे विस्तार की आवश्यकता है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्थान बढ़ाकर इसे और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
महराजगंज में महिला के घर में घुसकर मारपीट, सोने का आभूषण लूटे; 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नीरज सिंह, सज्जन कुमार (फार्मासिस्ट) सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।