हिंदी
महराजगंज जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास बीती आधी रात बड़ा हादसा होते-होते बचा। एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक सड़क से अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग तोड़ते हुए अस्पताल की ओर घुस गया। हादसे में किसी के घायल न होने से राहत रही। ड्राइवर ने बताया कि ट्रेलर खाली था।
अस्पताल गेट पर बड़ा हादसा
Maharajganj: महराजगंज में बीती आधी रात जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी हाइवे की मजबूत रेलिंग तोड़ते हुए सीधे अस्पताल की ओर जा घुसा। रात का समय होने और सड़क पर भीड़भाड़ कम रहने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जिससे इलाके में राहत की सांस ली गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे के आसपास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि अचानक मोड़ पर आते ही वाहन काबू से बाहर हो गया। देखते-ही-देखते ट्रेलर हाइवे की लोहे की रेलिंग को तोड़ता हुआ अस्पताल के गेट के करीब पहुंच गया। रेलिंग इतनी बुरी तरह टूटी कि उसका मलबा सड़क पर बिखर गया और कुछ हिस्सा अस्पताल की ओर जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय अस्पताल के मुख्य गेट के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि होने से बचाव हो गया। अगर दिन का समय होता या अस्पताल की ओर लोगों की आवाजाही रहती, तो स्थिति कहीं ज्यादा गंभीर हो सकती थी। दुर्घटना के बाद कुछ ही मिनट में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और ट्रेलर में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला।
इलाज या विनाश? झोलाछाप डॉक्टर की गलती से उजड़ गया परिवार, पढ़ें मैनपुरी का सनसनीखेज मामला
ट्रेलर चालक ने बताया कि वाहन पूरी तरह खाली था और अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर किनारे की ओर मुड़ गई। चालक ने बताया कि उसने ट्रेलर को रोकने की कोशिश की, लेकिन मशीनरी फेल होने के कारण वाहन को संभाल पाना संभव नहीं हुआ। ड्राइवर स्वयं हादसे में बाल-बाल बच गया और उसे मामूली खरोंचे आईं।
महराजगंज जिला अस्पताल गेट पर आधी रात बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग तोड़ते हुए अस्पताल की ओर घुस गया। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। @Uppolice @maharajganjpol #RoadAccident #TrailerCrash pic.twitter.com/iouI3pMjH8
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 16, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने हाईवे पर पड़े रेलिंग के मलबे को हटवाया और ट्रेलर को किनारे लगवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक धीमा हो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति जल्द सामान्य कर दी गई।
गोरखपुर: गिरधरगंज में डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च, जाम और अव्यवस्था पर अधिकारियों पर बरसे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रेलर का परीक्षण कराया जाएगा, ताकि पता चल सके कि स्टेयरिंग फेल होने का कारण तकनीकी खराबी थी या किसी अन्य वजह से वाहन असंतुलित हुआ। साथ ही, हाइवे सुरक्षा टीम को भी रेलिंग की क्षति का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।