महराजगंज में महिला के घर में घुसकर मारपीट, सोने का आभूषण लूटे; 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज के धनेवा–धनेई टोला सुकठियां में जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला के घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच लोगों ने हमला कर महिला व उसके परिजनों को घायल कर दिया और सोने का मंगलसूत्र और बाली छीन ली।

Maharajganj: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के धनेवा-धनेई टोला सुकठियां में जमीन के बंटवारे की रंजिश को लेकर एक महिला के साथ उसके ही घर में घुसकर की गई मारपीट और लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता नसीरूननिशा पत्नी अलाउद्दीन ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस शिकायती पत्र में बताया गया है कि उसके ससुर दीन मोहम्मद द्वारा बेची गई जमीन के पैसे चारों पुत्रों में बराबर बांटे गए थे, लेकिन इसी लेन-देन को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया।

आरोपियों पर जान से मारने का आरोप

पीड़ित के अनुसार, 7 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे मोहम्मद यासीन, मोहम्मद उमर पुत्रगण नासिर, हफीजुननिशा पत्नी सुभानुल्लाह, सहीबुननिशा पत्नी मोहम्मद उमर और फातिमा खातून पुत्री मोहम्मद उमर उसके दरवाजे पर पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी आरोपित उसे जान से मारने की नीयत से दौड़ पड़े। भय के कारण प्रार्थिनी अपने घर में घुसकर बंद हो गई लेकिन आरोपित जबरन घर के अंदर घुस आए।

Bulandshahr News: क्रीमी फूड्स मिल्क प्लांट से 2.25 करोड़ का दूध चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

महिला से लूटे सोने के आभूषण

महिला ने बताया कि घर में घुसने के बाद आरोपितों ने उसे लात-घूंसों, लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा। इसी दौरान उसके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र और कानों की सोने की बाली भी जबरन छीन ली गई। शोर सुनकर जब उसकी भाभी सितारा खातून व देवरानी सफीदुननिशा बचाने आईं तो आरोपितों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के शोर पर गांव के रमजान, सलीकुननिशा सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसी तरह तीनों महिलाओं की जान बचाई। हमले में भाभी व देवरानी दोनों चोटिल हो गईं। घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली व स्थानीय चौकी पर सूचना दी, परन्तु कोई कार्रवाई न होने पर उसने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

महराजगंज में आधी रात हंगामा: जिला अस्पताल गेट पर टला बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने तोड़ी रेलिंग

पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

गंभीर आरोपों को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच कर नामजद पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 333, 115(2), 352, 351(3) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 November 2025, 12:47 PM IST

Advertisement
Advertisement