हिंदी
जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने आरोग्य मेले का निरीक्षण करते हुए पीएचसी मौलागंज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एएनएम की अनुपस्थिति पर उनका वेतन बाधित करने और कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए।
आरोग्य मेलों का औचक निरीक्षण करते डीएम
महराजगंज: जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने आज जनपद में आयोजित आरोग्य मेलों की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न सीएचसी और पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने पीएचसी मौलागंज पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं, परीक्षण व्यवस्था व दवा उपलब्धता की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी लापरवाही तब सामने आई जब एएनएम अनुपमा मौर्य अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से उनका वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को समस्त कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समयबद्ध उपस्थिति और सेवाएं सुनिश्चित करना स्वास्थ्य विभाग की प्रथम जिम्मेदारी है।
महराजगंज में महिला के घर में घुसकर मारपीट, सोने का आभूषण लूटे; 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
आरोग्य मेले में ओपीडी द्वारा कुल 47 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। इसके अलावा एनसीडी सेल द्वारा 27 मरीजों की जांच की गई, जिसमें मधुमेह, रक्तचाप एवं अन्य गैर-संचारी रोगों का परीक्षण शामिल रहा। जिलाधिकारी ने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली और स्टाफ को समय पर सेवा देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में दवा स्टॉक का भी परीक्षण किया गया। दवाओं की उपलब्धता, उनकी उत्पादन तिथि और एक्सपायरी तिथि की जांच कर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी केंद्र पर एक्सपायर्ड दवा न रहे और सभी स्टॉक ठीक ढंग से रिजर्व व रिकॉर्ड किए जाएं।
महराजगंज में आधी रात हंगामा: जिला अस्पताल गेट पर टला बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने तोड़ी रेलिंग
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीपीएम नीरज सिंह, सत्येंद्र सिंह, चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आरोग्य मेलों को स्वास्थ्य जागरूकता का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और कहा कि इन मेलों का उद्देश्य जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देकर स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।