Gorakhpur Land Dispute: जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, एक घायल; तीन पर मुकदमा दर्ज

गोलाउपनगर के वार्ड नंबर 17 में हिस्सेदारी को लेकर पुराने चले आ रहे जमीन विवाद ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया। हिस्से से अधिक निर्माण कार्य किए जाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 December 2025, 6:29 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर के गोलाउपनगर के वार्ड नंबर 17 में हिस्सेदारी को लेकर पुराने चले आ रहे जमीन विवाद ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया। हिस्से से अधिक निर्माण कार्य किए जाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 17 निवासी अजय वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ने गोला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके घर से सटे लक्षन वर्मा का मकान है। आरोप है कि लक्षन वर्मा अपने मकान के ऊपरी तल का निर्माण निर्धारित हिस्से से आगे बढ़ाकर कर रहे थे। इस पर अजय वर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि निर्माण कार्य अपने निर्धारित हिस्से में किया जाए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

Gorakhpur Murder Attempt: सगे भाइयों की दुश्मनी पहुंची जानलेवा मोड़ पर, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

तहरीर के अनुसार, आपत्ति किए जाने से नाराज होकर लक्षन वर्मा, उनके पुत्र दीपू वर्मा और बंटी वर्मा ने मिलकर अजय वर्मा पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने ईंट से वार कर अजय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। पीड़ित के गिर जाने के बाद भी आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उनके सिर में गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित का बयान दर्ज किया।

Gorakhpur News: शादी समारोह में छिड़ी जंग, दो गुटों के बीच हुई फायरिंग; युवक घायल

थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा “मामला संज्ञान में है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी लक्षन वर्मा, दीपू वर्मा और बंटी वर्मा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2), 125 और 353(3) के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”

स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त भूमि विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा था, लेकिन सोमवार को मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और बहुत जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने स्थिति पर नजर रखते हुए गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न पैदा हो।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 December 2025, 6:29 PM IST