रसगुल्ला मांगा तो टूट पड़े डंडे: रायबरेली की दावत में हंगामा, दो युवक लहूलुहान; आखिर क्या है पूरा माजरा?
रायबरेली के बछरावां क्षेत्र में एक शादी की दावत के दौरान रसगुल्ले को दोबारा देने से इनकार पर भीषण विवाद छिड़ गया। नशे में धुत दबंग युवकों ने दो लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी फैल गई और कई कुर्सियां भी टूट गईं।