

सोनभद्र जनपद अन्तर्गत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव मे जमीन संबंधित मामले मे दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कुल मिलाकर 12 लोग घायल हो गए।
जमकर चली लाठियां
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद अन्तर्गत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव मे जमीन संबंधित मामले मे दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कुल मिलाकर 12 लोग घायल हो गए। मारपीट करने वाले दोनों पक्ष आपस में साला बहनोई बताए गए। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को कुल सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। चार गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। एक पक्ष से शंकर केवट 70 वर्ष, उसके दो पुत्र कृष्ण कुमार 40 वर्ष व सत्यनारायण 48 वर्ष, पोता राहुल 16 वर्ष, राजेश 22 वर्ष, धनन्जय 18 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से जवाहिर 60 वर्ष, कमली 58 वर्ष, अशोक 23 वर्ष, लल्लू 38 वर्ष, अ निल 30 वर्ष, रिंकू 17 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस ने भर्ती करवाया।
दोनों पक्षों मे लाठी डंडे...
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में दोनों पक्षों से जानकारी ली। घायलो ने बताया कि दोनों पक्षों का जमीन का विवाद तहसील न्यायालय मे चल रहा है। अभी तक निस्तारण नहीं हो सका। इसी बीच बुधवार की देर शाम एक पक्ष ने जमीन की कब्जेदारी शुरू कर दी तो दूसरा पक्ष उस पर रोक लगाना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों मे लाठी डंडे चल गए। ज्यादा चोट लगे। घायलों मे शंकर केवट और उनके पुत्र कृष्ण कुमार, दंपत्ति जवाहिर तथा कमली को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एफआईआर गुरुवार को दर्ज होने के बाद दोपहर बाद घायलों का सीएचसी घोरावल में मेडिकल कराया गया।