हिंदी
रायबरेली के बछरावां क्षेत्र में एक शादी की दावत के दौरान रसगुल्ले को दोबारा देने से इनकार पर भीषण विवाद छिड़ गया। नशे में धुत दबंग युवकों ने दो लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी फैल गई और कई कुर्सियां भी टूट गईं।
घटना में घायल युवक
Raebareli: जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के चिखड़ी मजरे पश्चिमगांव में आयोजित एक शादी की दावत सोमवार रात अचानक तब रणक्षेत्र में बदल गई, जब रसगुल्ला मांगने को लेकर मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना ने समारोह में आई खुशियों को मातम में बदलते देर नहीं की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि दावत के दौरान रसगुल्ले के स्टॉल पर खड़े कुलदीप और अरुण नामक दो युवक मेहमानों की सेवा कर रहे थे। तभी शराब के नशे में धुत आधा दर्जन दबंग वहां पहुंचे और एक के बाद एक कई रसगुल्ले खाने लगे। जब युवक कुलदीप ने संयम बरतने और दूसरों के लिए भी मिठाई बचाने की बात कही, तो दबंगों का पारा चढ़ गया। पहले उन्होंने गाली-गलौज शुरू की और कुछ ही मिनटों में मामला मारपीट में बदल गया।
Gorakhpur News : महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, इलाके में मची सनसनी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दबंग थोड़ी देर बाद लाठी-डंडों के साथ लौटे और दोनों युवकों पर टूट पड़े। हमले में कुलदीप और अरुण के सिर फट गए और वे लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े। अचानक हुए इस हमले से दावत में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। डर के माहौल में लोग इधर-उधर भागने लगे और इसी अफरा-तफरी के बीच लगभग एक दर्जन कुर्सियां टूट गईं।
मैनपुरी में शादी समारोह बना अखाड़ा: युवती ने आठ लोगों पर लगाया आरोप; पढ़ें पूरी खबर
घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पीड़ितों ने थाना बछरावां में शिकायत दर्ज कराई।
बछरावां थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद आक्रोश है। उनका कहना है कि नशे में धुत दबंगों की दबंगई अब शादी-ब्याह जैसे पवित्र आयोजनों तक पहुंच चुकी है, जो बेहद चिंताजनक है। ग्रामीणों ने ऐसे लोगों पर निगरानी बढ़ाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।