Mainpuri News: मामूली विवाद में आगजनी और मारपीट, मासूम बच्चा घायल; पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन में मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसमें आगजनी और मारपीट की घटना सामने आई। धान सड़क पर पड़े होने और ट्रैक्टर निकालते समय तिरपाल फटने से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। घटना में एक मासूम बच्चा घायल हुआ।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 November 2025, 2:28 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन में शनिवार को एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल बन गयाधान सड़क पर पड़े होने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते आगजनी और मारपीट की घटना में बदल गईइस अचानक भड़की हिंसक झड़प में एक मासूम बच्चा घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल भेजा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, गांव में एक व्यक्ति ट्रैक्टर निकाल रहा था, तभी सड़क पर पड़े धान में से ट्रैक्टर का पहिया गुजर गया। इसी दौरान ट्रैक्टर का तिरपाल फट गया, जिसे लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि तिरपाल फटने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष आगजनी पर उतर आया और दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर दी। कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ गई और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए तत्परता से कार्रवाई शुरू की। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। गांव के लोगों ने बताया कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो आग आसपास के घरों और अनाज को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

गोरखपुर में साइबर ठगी का नया जाल: BLO बनकर मांग रहे OTP, प्रशासन ने दी आपात चेतावनी

मासूम की हालत नाजुक

मारपीट में घायल मासूम बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने गांव में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित, सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के साथ बेवजह मारपीट की गई और आगजनी कर नुकसान पहुंचाया गया। पीड़ित परिवार इस घटना से दहशत में है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।

Encounter in Bihar: बेगूसराय में पुलिस मुठभेड़, एक कुख्यात अपराधी को लगी गोली, 5 फरार

मामले की कराई जाएगी जांच

पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद एसपी ने मामले की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गांव पहुंच चुकी है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 22 November 2025, 2:28 PM IST