Encounter in Bihar: बिहार में फिर चली गोलियां, बेगूसराय में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात को लगी गोली

बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज़ होता जा रहा है। तेघड़ा में दो दिन पहले हुए एनकाउंटर के बाद अब साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 November 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया।

घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र शालिग्राम और मल्हीपुर गांव की आसपास की है। घायल बदमाश की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव निवासी शिव व्रत राय (27)के रूप में हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कफ सिरप और नकद राशि बरामद की है।

मुठभेड़ में घायल शिव व्रत राय

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र का शातिर एवं फरार अपराधी शिवदत्त राय मल्हीपुर इलाके में हथियार खरीदने पहुंचने वाला है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन और घेराबंदी में जुट गई। जैसे ही पुलिस टीम शालीग्राम गांव के पास पहुंची, दो बाइक पर सवार करीब छह बदमाशों ने अचानक पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

मुठभेड़ के दौरान ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान एक गोली शिवदत्त राय की जांघ में लगी और वह जमीन पर गिर गया। मौके का फायदा उठाकर उसके पाँच अन्य साथी अंधेरे में फरार हो गए।शिवदत्त राय को पकड़ कर पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसके निशानदेही पर एक घर से 9 पिस्टल, भारी मात्रा में कैश और कफ सिरप बरामद किए गए हैं।

बदमाश का आपराधिक रिकार्ड

पुलिस के अनुसार शिवदत्त राय तेघड़ा के धनकौल पंचायत के सरपंच पुत्र की हत्या का आरोपी है और करीब दो वर्षों से फरार था। इसके अलावा उस पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अब फरार अपराधियों की तलाश में अभियान तेज कर रही है। बेगूसराय में लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि जिला पुलिस और एसटीएफ अपराध पर सख्ती से नकेल कसने के मूड में हैं।

Bihar Cabinet की पहली बैठक कब? नीतीश सरकार ले सकती है कई जरूरी फैसले, जानें पूरी डिटेल

2 सितंबर 2022 को तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत में सरपंच मीना देवी के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी। इस घटना में सरपंच के छोटे बेटे अवनीश कुमार की मौत हो गई थी और बड़ा बेटा रजनीश कुमार घायल हुआ था। इस मामले में शिवदत्त राय और उसके गिरोह के कई सदस्य आरोपी हैं। शिवदत्त राय को पहले गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था और बेगूसराय जेल भेजा गया था। दो महीने पहले उसे बेल मिल गई थी।

कितनी पढ़ी-लिखी है बिहार की नई सरकार: यहां देखें नीतीश गवर्नमेंट के सभी मंत्रियों की मार्कशीट

SP मनीष ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात बदमाश घायल हुआ है और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बाकी अपराधियों की तलाश जारी है। घायल शिवदत्त का इलाज पुलिस सुरक्षा में किया जा रहा है।

 

Location : 
  • Begusarai

Published : 
  • 22 November 2025, 1:25 PM IST