मजदूरी के पैसे मांगने पर महिला से मारपीट, गांव के ही दो लोगों पर आरोप, पढ़ें पूरी खबर

जिले में मजदूरी का पैसे मांगने गई महिला के साथ मारपीट की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 June 2025, 7:59 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर महानेपुर की एक महिला को मजदूरी के पैसे मांगने महंगे पड़ गए। महिला ने मजदूरी के पैसे मांगने पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने इस संबंध में थाना पुलिस को लिखित तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

10 दिन की मेहनत के दिए 400 रु

पीड़िता रजनी देवी पत्नी हरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर गांव मुगलपुर नरैनी निवासी नीरज के खेत में मूंग की फसल काटने का काम 10 दिनों तक किया था। तीन सौ रुपये दैनिक मजदूरी के हिसाब से छह हजार रुपये बनते थे, लेकिन उसे केवल चार सौ रुपये ही मिले। बाकी 5,600 रु की रकम गांव के ही एक चाचा ने अपने पास रख ली और महिला को देने से इनकार कर दिया।

पैसे मांगने पर आग बबूला हुए आरोपी

पीड़िता ने बताया कि जब वह 15 जून रविवार को मजदूरी के बाकी पैसे मांगने के लिए गई, तो गांव के चाचा गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी पत्नी को भी बुला लिया। दोनों ने मिलकर एक राय होकर रजनी देवी के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि उन्होंने बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गई।

लोगों के पहुंचने पर दी जान से मारने की धमकी

घटना के समय शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिससे आरोपी भाग गए। जाते-जाते उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला किसी तरह उठकर अपने घर गई और परिजनों की मदद से थाने पहुंचकर पूरा मामला पुलिस को बताया।

थाने में दी तहरीर

रजनी देवी ने इकदिल थाने में गांव के चाचा और उनकी पत्नी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मजदूरी की बकाया रकम दिलाने की मांग की है। इकदिल थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की सत्यता की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :