Gorakhpur Fire Break: गोरखपुर में आग का तांडव; घर और दुकाने जलकर ख़ाक, मचा हड़कंप

गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मियांबाजार कुम्हार गली में देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शाम लगभग 6:40 बजे 70 वर्षीय मुन्ना लाल शर्मा अपने घर में पत्नी चंदा देवी शर्मा के साथ मौजूद थे, तभी घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 November 2025, 9:59 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मियांबाजार कुम्हार गली में देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शाम लगभग 6:40 बजे 70 वर्षीय मुन्ना लाल शर्मा अपने घर में पत्नी चंदा देवी शर्मा के साथ मौजूद थे, तभी घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

बुजुर्ग घायल

आग बुझाने की कोशिश में मुन्ना लाल शर्मा का पैर जल गया। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। घायल बुजुर्ग को कोतवाली पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

गोरखपुर में ऐसा क्या हुआ, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं हुई स्कूल छोड़ने को मजबूर

बाइक भी जलकर राख

घटना के समय घर के बाहर पड़ोसियों की दो बाइक खड़ी थीं, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों और मोहल्ले वासियों ने पानी फेंककर आग को बुझाने की कोशिश की।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की कार्रवाई

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और आसपास के घरों को सुरक्षित किया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शुरुआती जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

मोहल्ले के लोग घटना से सकते में हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो आग पूरे इलाके में फैल सकती थी। उन्होंने आग लगने की वजह को शार्ट सर्किट ही बताया।

ठिठुरन में चाहिए कुछ गरम और हेल्दी? ट्राई करें विंटर स्पेशल कद्दू का सूप, घर में सबको आएगा पसंद

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ने आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी रखी है। यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि बिजली के उपकरणों और घरों में सुरक्षा के इंतजामों की कितनी आवश्यकता है। समय पर राहत पहुंचाने और सुरक्षित बचाव ने बड़े हादसे को टाल दिया।

दूसरा घटना

गोरखपुर के चटोरी गली शाम 7:00 बजे के करीब आग लग गई। आग विकराल रूप ले उससे पहले दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

दरअसल चटोरी गली में वेल्डिंग का काम चल रहा था। उसी दौरान मशीन से निकलने वाली चिनगारी छिड़ककर फाइबर में पकड़ ली।

दिल्ली सिक्स मोमो और मुरादाबाद बिरियानी में आग का असर दिखा। चटोरी गली में दुकानदारों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन वेल्डिंग मशीन से छोटे मोटे चिनगारी निकलते रहते हैं। हम लोग के मना करने के बाद भी ठेकेदार ने कोई सतर्कता नहीं बरती।

इसको लेकर ठेकेदार से बताया कि सिविल इंजीनियर सौरव चौधरी ने बताया कि- मैने दुकानदारों को पहले ही बताया कि काम रात में होगा हमारे मना करने के बाद भी दुकानदारों ने दुकान के सामने सामान रखें थे यही वजह थी कि चिनगारी सामान में गिरीं और आग लग गई।

किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं

CFO संतोष कुमार राय ने बताया- जैसे ही कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की चटोरी गली में आग लगी है। तुरंत में फायर ब्रिगेड की टीम लेकर पहुंचा तो यहां देखा कि दिल्ली सिक्स मोम और मुरादाबादी बिरयानी की दुकान में आग लगी थी। उसको पूर्ण रूप से बुझाया गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दुकानदारों की कुल नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 November 2025, 9:59 PM IST