हिंदी
गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मियांबाजार कुम्हार गली में देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शाम लगभग 6:40 बजे 70 वर्षीय मुन्ना लाल शर्मा अपने घर में पत्नी चंदा देवी शर्मा के साथ मौजूद थे, तभी घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
आग की चपेट में घर
Gorakhpur: गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मियांबाजार कुम्हार गली में देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शाम लगभग 6:40 बजे 70 वर्षीय मुन्ना लाल शर्मा अपने घर में पत्नी चंदा देवी शर्मा के साथ मौजूद थे, तभी घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग बुझाने की कोशिश में मुन्ना लाल शर्मा का पैर जल गया। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। घायल बुजुर्ग को कोतवाली पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
गोरखपुर में ऐसा क्या हुआ, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं हुई स्कूल छोड़ने को मजबूर
घटना के समय घर के बाहर पड़ोसियों की दो बाइक खड़ी थीं, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों और मोहल्ले वासियों ने पानी फेंककर आग को बुझाने की कोशिश की।
🔥 गोरखपुर से ताज़ा खबर:
कोतवाली थाना क्षेत्र में देर शाम घर में आग लगने से बुजुर्ग घायल, घर के बाहर खड़ी दो बाइक जलकर राख। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर, पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मोहल्ले वालों ने पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की। #Gorakhpur #FireAlert… pic.twitter.com/50wndFkVtQ— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 18, 2025
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और आसपास के घरों को सुरक्षित किया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शुरुआती जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ले के लोग घटना से सकते में हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो आग पूरे इलाके में फैल सकती थी। उन्होंने आग लगने की वजह को शार्ट सर्किट ही बताया।
ठिठुरन में चाहिए कुछ गरम और हेल्दी? ट्राई करें विंटर स्पेशल कद्दू का सूप, घर में सबको आएगा पसंद
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ने आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी रखी है। यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि बिजली के उपकरणों और घरों में सुरक्षा के इंतजामों की कितनी आवश्यकता है। समय पर राहत पहुंचाने और सुरक्षित बचाव ने बड़े हादसे को टाल दिया।
दूसरा घटना
गोरखपुर के चटोरी गली शाम 7:00 बजे के करीब आग लग गई। आग विकराल रूप ले उससे पहले दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
दरअसल चटोरी गली में वेल्डिंग का काम चल रहा था। उसी दौरान मशीन से निकलने वाली चिनगारी छिड़ककर फाइबर में पकड़ ली।
दिल्ली सिक्स मोमो और मुरादाबाद बिरियानी में आग का असर दिखा। चटोरी गली में दुकानदारों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन वेल्डिंग मशीन से छोटे मोटे चिनगारी निकलते रहते हैं। हम लोग के मना करने के बाद भी ठेकेदार ने कोई सतर्कता नहीं बरती।
इसको लेकर ठेकेदार से बताया कि सिविल इंजीनियर सौरव चौधरी ने बताया कि- मैने दुकानदारों को पहले ही बताया कि काम रात में होगा हमारे मना करने के बाद भी दुकानदारों ने दुकान के सामने सामान रखें थे यही वजह थी कि चिनगारी सामान में गिरीं और आग लग गई।
CFO संतोष कुमार राय ने बताया- जैसे ही कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की चटोरी गली में आग लगी है। तुरंत में फायर ब्रिगेड की टीम लेकर पहुंचा तो यहां देखा कि दिल्ली सिक्स मोम और मुरादाबादी बिरयानी की दुकान में आग लगी थी। उसको पूर्ण रूप से बुझाया गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दुकानदारों की कुल नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।