

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर के पिपराइच बवाल मामले में बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया। इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए।
सपा के राष्ट्री प्रमुख अखिलेश यादव
Gorakhpur: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को गोरखपुर के पिपराइच में पशु तस्करों के साथ झड़प के बाद मेडिकल छात्र की हत्या पर बीजपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम योगी सरकार के क्षेत्र में ऐसी घटना बड़ी होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की।
सपा प्रमुख ने कहा कि गोरखपुर और उसके आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
उन्होंने कहा कि अगर उप्र के 'मुख्यनगर' में ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब है कि इस गोरखधंधे में किसी की मुख्य साझेदारी है या उसके हाथ से ये नगर भी निकल गया है।
पूर्व सीएम ने सरकार से गोरखपुर में पशु तस्करी की जांच करने का आग्रह करते हुए मारे गए मेडिकल छात्र के परिवार को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि वारदात ने साबित कर दिया है कि पूरे उप्र की तरह यहां भी अपराध चरम पर है और यहां भी अपराधियों का ही सिक्का चल रहा है।
गोरखपुर में बवाल: पूरा थाना सस्पेंड, STF चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचे
उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, जो मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हुई है, पहले भी गोरखपुर में पुलिस द्वारा एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि पशु तस्करों द्वारा नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या करना बेहद दुखद औऱ दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन के संरक्षण में तस्करी का खेल हो रहा है। सभी की जांच कराई जानी चाहिए। सरकार को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और त्वरित न्याय दिलाना चाहिए।
कांग्रेस ने भी घटना पर दुख जताया और प्रशासन पर तस्करी के संरक्षण का आरोप लगाया साथ ही त्वरित न्याय की मांग की।
एडीजी एलओ अमिताभ यश गोरखपुर पहुंचे, हत्यारोपियों और तस्करों के तार Bihar-UP से जुड़े
गौरतलब है कि गोरखपुर के पिपराइच के मऊआचापी गांव में सोमवार रात ग्रामीणों और तस्करों के बीच हुई भिड़ंत में पशु तस्करों ने दीपक के ऊपर अपनी पिकप चढ़ा दी थी। इसके चलते उसकी मौत हो गई।
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नैयर ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि तस्करों द्वारा गाड़ी से दीपक को धक्का दिए जाने और उसके सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसकी मौत हुई होगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण की पुष्टि होगी।
मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की पांच टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।