हिंदी
गोरखपुर में लूट के मामलों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहपुर पुलिस ने एक बड़ा सफलता हासिल की है। लिस अधीक्षक नगर ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों को यह सख्त संदेश देने के लिए की गई पढ़ें पूरी खबर
गोरखपुर: जनपद गोरखपुर में लूट के मामलों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहपुर पुलिस ने एक बड़ा सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा-निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शाहपुर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए 01 नफर मुख्य अभियुक्त धर्मवीर भारती (पुत्र सीताराम भारती) निवासी निकट हनुमान मंदिर, बिछिया थाना शाहपुर गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 01 नफर बाल अपचारी को भी पुलिस हिरासत में लिया गया।
एक पुराना सोने का मंगलसूत्र
इस गंभीर अपराध में पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चार मोबाइल फोन, नगद 4580 तथा लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12.09.2025 को एक वादिनी ई-रिक्शा से घर जा रही थी। तभी दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसका पर्स लूट लिया, जिसमें दो मोबाइल फोन, ₹3000 नगद और एक पुराना सोने का मंगलसूत्र लाकेट था।
अभियुक्त धर्मवीर भारती को गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शाहपुर पुलिस ने अभियुक्त धर्मवीर भारती को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया। इस गिरफ्तारी से घटना का रहस्य खुला और पीड़ित को न्याय मिलने की राह सुनिश्चित हुई।
अपराधियों को यह सख्त संदेश
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध थाना शाहपुर पर मु0अ0सं0 439/2025 के तहत धारा 309(4), 317(2), और 318 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों को यह सख्त संदेश देने के लिए की गई है कि गोरखपुर में अपराधियों की कोई जगह नहीं रहेगी।
समाज में सुरक्षा की भावना
इस अभियान में शामिल टीम में प्रमुख रूप से प्र0नि0 नीरज कुमार राय, उ0नि0 साहब सिंह, उ0नि0 ओमप्रकाश, उ0नि0 पवन कुमार, का0 ज्वाला सिंह, का0 संजय यादव और का0 अभिनेष यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। अपराध की रोकथाम एवं समाज में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु पुलिस विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस प्रशासन का संदेश है - अपराधियों के लिए अब गोरखपुर सुरक्षित नहीं रहेगा।