गोरखपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई…चौकी इंचार्ज समेत पूरे स्टाफ निलंबित, जानें पूरा मामला

गोरखपुर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नय्यर ने एक जोरदार कार्यवाही करते हुए थाना पिपराइच क्षेत्रान्तर्गत जंगल धूषण चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज समेत समस्त स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित,पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नय्यर ने एक जोरदार कार्यवाही करते हुए थाना पिपराइच क्षेत्रान्तर्गत जंगल धूषण चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज समेत समस्त स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह कार्रवाई जंगल धूषण क्षेत्र में हाल ही में हुई गंभीर घटना को लेकर की गई है, जिसमें चौकी स्टाफ की घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता स्पष्ट रूप से पाई गई थी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, घटना के समय चौकी इंचार्ज व स्टाफ अपनी जिम्मेदारियों से विमुख रहे और स्थानीय जनता की सुरक्षा में गंभीर रूप से असफल साबित हुए। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने खुद मामले की समीक्षा कराते हुए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी न केवल पुलिस कर्मियों की नैतिक, बल्कि कानूनी जिम्मेदारी भी है।

स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित

एसएसपी ने बताया कि उक्त घटना में चौकी इंचार्ज संहित समस्त स्टॉप को कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने, आदेशों की अवहेलना करने और स्वेच्छाचारी रवैये का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही जिले की छवि और आम जनता के विश्वास के लिए गंभीर खतरा है। अतः आदेशानुसार संबंधित अधिकारी व स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

विभागीय जांच के आदेश भी जारी

निलंबन के साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जांच में पाया जाएगा कि किन कारणों से चौकी प्रभारी व अन्य स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी से पलायन किया और वह किन परिस्थितियों में कार्रवाई में विफल रहे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सेवा से बर्खास्तगी सहित अन्य अनुशासनात्मक कदम भी शामिल हो सकते हैं।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

एसएसपी गोरखपुर ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अनियमितता, शिकायत या आपात स्थिति में बेझिझक पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन जन सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से सजग है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि उत्तर प्रदेश पुलिस जन सेवा का संकल्प लेकर कार्यरत है और किसी भी प्रकार की स्वेच्छाचारी या लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई जाएगी। जनता की सुरक्षा व विश्वास की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।

यूपी की बड़ी खबर: एसपी गोयल के लखनऊ लौटते ही 16 IAS के तबादले, बरेली, लखनऊ और प्रयागराज के मंडलायुक्त बदले गए

 

Location :