यूपी की बड़ी खबर: एसपी गोयल के लखनऊ लौटते ही 16 IAS के तबादले, बरेली, लखनऊ और प्रयागराज के मंडलायुक्त बदले गए

एक बार फिर यूपी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाई है। सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। 

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 September 2025, 7:45 PM IST
google-preferred

Lucknow: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है, जहां एक बार फिर यूपी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाई है। सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इन अधिकारियों के तबादलों के साथ-साथ प्रयागराज के मंडलायुक्त बदले गए हैं।

देखे पूरी सूची

1. रंजन कुमार से प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा का कार्यभार हटाया गया
2. ⁠सुहास एल वाई को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रवर्तन रक्षक दल का अतिरिक्त चार्ज
3. ⁠चैत्रा वी. महानिदेशक आयुष
4. ⁠संजय कुमार खत्री, प्रभारी सीईओ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण
5. ⁠कंचन वर्मा, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद
6. ⁠मोनिका रानी, प्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा7. विजय विश्वास पंत मंडलायुक्त लखनऊ
8. ⁠रोशन जैकब सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
9. ⁠राजेश कुमार द्वितीय महानिदेशक पर्यटन
10. ⁠सौम्या अग्रवाल मंडलायुक्त प्रयागराज11. किंजल सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश
12. ⁠बृजेश नारायण सचिव सामान्य प्रशासन यूपी
13. ⁠मनीषा त्रिघाटिया सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार
14. ⁠बी चंद्रकला सचिव वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन
15. ⁠अनामिका सिंह कमिश्नर बरेली
16. ⁠अपर्णा यू महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त चार्ज

Location :