

हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेवाड़ी (हरियाणा) निवासी एक शातिर बदमाश को देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार: कप्तान तृप्ति भट्ट के सशक्त नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेवाड़ी (हरियाणा) निवासी एक शातिर बदमाश को देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्त गंगा स्नान के बहाने हरिद्वार आया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते अब वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
हरिद्वार पर लगातार चेकिंग अभियान
जीआरपी पुलिस टीम रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुरुषार्थी मार्केट के फुट ओवरब्रिज पर सोमवार देर शाम चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही वह युवक घबराकर भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के सामान से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
अभियुक्त की पहचान शुभम पुत्र गंगाराम भटनागर, निवासी 12 हजारी स्वामी बाग, मकान नंबर 7430, थाना मॉडल टाउन, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही हथियार को कब्जे में लेकर उसे थाने लाकर पूछताछ शुरू की। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 90/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हथियारों सहित गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में नगर क्षेत्र बस अड्डे पर हुई गोलीबारी की घटना के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और आसपास के संवेदनशील इलाकों में जीआरपी पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी अभियान के दौरान शुभम को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पैनी नजर
जीआरपी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने खुद को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने की बात कही। वह पुल पर बैठकर आराम कर रहा था, तभी पुलिस की पैनी नजर उस पर पड़ गई और उसके पास से हथियार बरामद हुए। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी
कप्तान तृप्ति भट्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग और गश्त लगातार जारी है। वहीं, एएसपी अरुण भारती और सीओ स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। हरिद्वार पुलिस की इस सतर्कता से साफ हो गया है कि धार्मिक नगरी में असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में छूट नहीं दी जाएगी।
UP News: कानपुर देहात के बलवंतपुर गांव में दोहरी मौत से पसरा मातम, ग्रामीणों में शोक