

गोरखपुर में हाल ही में हुई हत्या और तस्करी की घटनाओं की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने मौके पर पहुंचकर जांच की कमान संभाली और खुलासा किया कि अपराधियों के नेटवर्क के तार बिहार के गोपालगंज और उत्तर प्रदेश के रामपुर तक फैले हैं।
एडीजी एलओ अमिताभ यश
Gorakhpur: हाल ही में हुए हत्या और तस्करी के मामलों ने पूरे पूर्वांचल को हिला दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए, जिसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे। उनका उद्देश्य न केवल घटनाओं की गहराई तक जांच करना है, बल्कि अपराधियों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना भी है।
बिहार के गोपालगंज से जुड़ा हत्या का धागा
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चल रही जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि गोरखपुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड सीधे तौर पर बिहार के गोपालगंज से जुड़ा है। शुरुआती जांच में पाया गया कि आरोपी ने वहां से अपने नेटवर्क को सक्रिय किया और गोरखपुर में हत्या को अंजाम देने की साजिश रची। इस नेटवर्क में कई स्थानीय सहयोगियों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।
गोरखपुर में बवाल: पूरा थाना सस्पेंड, STF चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचे
तस्करी नेटवर्क का रामपुर से कनेक्शन
सिर्फ हत्या ही नहीं, तस्करी के मामले में भी नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आरोपियों के यूपी के रामपुर जिले से भी गहरे संबंध मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि अवैध कारोबार और तस्करी का बड़ा हिस्सा रामपुर से ऑपरेट हो रहा था। खुफिया एजेंसियों ने कई ऐसे सबूत जुटाए हैं जो इस नेटवर्क की गहराई को उजागर करते हैं।
एसटीएफ को मिली जिम्मेदारी
मामले की जटिलता और गहराई को देखते हुए राज्य सरकार ने विशेष टास्क फोर्स (STF) को जांच में शामिल किया है। एडीजी एलओ अमिताभ यश ने साफ कहा कि हमें घटनाओं की तह तक जाना है और हर जिम्मेदार व्यक्ति को बेनकाब करना है। यह समय केवल सतर्क रहने का नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करने का है।
बलिया में शिक्षक का मर्डर, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी थी गोली
संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी
अमिताभ यश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इलाके में प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जाए। खासतौर पर उन स्थानों पर जहां से बिहार और रामपुर के आरोपियों के आने-जाने की सूचना मिली है। इसके साथ ही यात्रियों और वाहनों की सघन चेकिंग भी शुरू कर दी गई है, ताकि कोई अपराधी भाग न सके।
छापेमारी और सबूतों की बरामदगी
एसटीएफ की टीम अब तक कई संदिग्ध स्थानों पर तलाशी ले चुकी है। इस दौरान महत्वपूर्ण सुराग और सबूत हाथ लगे हैं, जिनकी मदद से पूरे नेटवर्क का नक्शा सामने आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द कुछ बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का दावा है कि आरोपी ज्यादा दिनों तक फरार नहीं रह पाएंगे।