

बलिया जिले में मंगलवार को 57 वर्षीय सरकारी शिक्षक देवेन्द्र यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक से घर लौटते समय तीन बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर जबड़े में गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
शिक्षक का फाइल फोटो
Ballia: मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक देवेन्द्र यादव (57) और शिक्षिका कंचन सिंह (56) बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों देवरिया जिले के भरौली प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते थे। जैसे ही वे बलिया जिले के मुजौना गांव के पास पहुंचे, अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने पहले बातचीत का मौका दिए बिना सोने की चेन लूटने की कोशिश की।
देवेन्द्र यादव ने विरोध किया और बदमाशों से भिड़ गए। इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर देवेन्द्र के जबड़े पर गोली दाग दी। गोली आर-पार होकर निकल गई और वह मौके पर ही गिर पड़े। खून से लथपथ हालत में उन्हें तुरंत सीयर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखकर वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
एडीजी एलओ अमिताभ यश गोरखपुर पहुंचे, हत्यारोपियों और तस्करों के तार Bihar-UP से जुड़े
मौके पर मौजूद शिक्षिका ने बताया भयावह मंजर
शिक्षिका कंचन सिंह, जो इस घटना की गवाह हैं, ने पुलिस को बताया हम स्कूल से मुश्किल से तीन किलोमीटर ही आगे बढ़े थे कि तीन बदमाशों ने हमें रोक लिया। उन्होंने गले से चेन छीनने की कोशिश की। देवेंद्र जी ने विरोध किया तो हाथापाई शुरू हो गई। चेन न छीन पाने पर एक बदमाश ने गोली मार दी, जो जबड़े के आर-पार हो गई। मैंने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो बदमाश दोनों की चेन छीनकर भाग गए। घटना के बाद गांववाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस से देवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शिक्षिका कंचन सिंह से पूछताछ की गई और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। एसपी ने कहा, “यह घटना बेहद दुखद है। बदमाशों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।”
गोरखपुर में बवाल: पूरा थाना सस्पेंड, STF चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचे
इलाके में दहशत और आक्रोश
शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस गश्त की कमी से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मुआवजे की मांग की है। शिक्षकों में भी गुस्सा है और उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।