

गोरखपुर में हत्या कांड के मामले में एक तस्कर आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इस गंभीर मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
आरोपी रहीम का एनकाउंटर
Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या कांड के मामले में एक तस्कर आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। घायल रहीम को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस गंभीर मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने इसकी पुष्टि की है।
गोरखपुर की बड़ी खबर: छात्र की हत्या का एक आरोपी एनकाउंटर में जख्मी#Gorakhpur #CrimeNews #BreakingNews @Uppolice
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 17, 2025
बता दें कि 19 वर्षीय छात्र दीपक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि सोमवार रात करीब 11:30 बजे करीब 10 से 12 पशु तस्कर दो पिकअप गाड़ियों से मऊआचापी गांव पहुंचे। उन्होंने गांव में स्थित दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। तभी आवाज सुनकर ऊपर स्थित ट्रैवल ऑफिस में सो रहा युवक सतर्क हो गया और दीपक को सूचना दी। इसके बाद दीपक स्कूटी से घटनास्थल पर पहुंचा। ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
आरोपियों ने ग्रामीणों से सामना होते ही फायरिंग शुरू कर दी। भगदड़ के दौरान दीपक को जबरन गाड़ी में खींच लिया और बाद में बेरहमी से पीट-पीटकर उसका सिर कुचलकर शव को चार किलोमीटर दूर फेंक दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
घटना के करीब 23 घंटे बाद, मंगलवार रात एसएसपी राज करन नय्यर ने मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर जंगल धूषण चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत चार पुलिस कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया और पूरे चौकी के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया। देर रात एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी गोरखपुर पहुंचे और मामले की गहन समीक्षा की। साथ ही एसटीएफ की भी तैनाती कर दी गई है ताकि आरोपियों की पूरी गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जा सके।
थाना पिपराइच क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर द्वारा जानकारी दी गई।
Gorakhpur Breaking: थाना पिपराइच क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद, गोरखपुर की वीडियो बाइट। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरप्तार।#Gorakhpur #NEET #gorakhpurmurder @Uppolice #BreakingNews pic.twitter.com/h1wuln6Q6M
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 17, 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र पिपराइच में हुई घटना में आरोपी अजब हुसैन को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया था उसे वर्तमान में हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक अभियुक्त रहीम की पुलिस को तलाश थी, उसे एसओ पिपराइट और कुशीनगर पुलिस टीम के द्वारा सामुहिक कार्रवाई में गिरफ्तारी हुई है। जिसमें अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। इसकी जवाबी आत्मरक्षा कार्रवाई में उसे गोली लगी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब्त की बाइक
इसके अलावा दो अन्य अभियुक्त छोटू और राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जबकि दो अन्य की पहचान कर उनके खिलाफ इनाम घोषित किया गया है। उन्हें पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई गईं थीं जो काम में लगी हुई हैं। अबतक इस मामले में कुल चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
CBI अदालत ने 32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दो दोषियों को सुनाई 5 साल की सजा; पढ़ें पूरा मामला