Crime in UP: मुजफ्फरनगर में बाइक स्टंट न करने की नसीहत पड़ी महंगी, भुगतना पड़ा ये अंजाम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार को एक युवक को भलाई की शिक्षा देना मंहगा पड़ गया। नतीजतन शख्स को ये अंजाम भुगतना पड़ा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 September 2025, 2:53 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में मानवता को शर्मशार और सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने बाइक से स्टंट करने वाले मोहल्ले के युवक को ऐसा करने से रोका तो बदले में उसे अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा।

मृतक की पहचान अफसार (25) के रूप में हुई है।

ये था मामला

जानकारी के अनुसार खालापार थाना क्षेत्र स्थित दक्षिणी खालापार के वार्ड 48 में मंगलवार शाम एक युवक ने अपने ही मोहल्ले के साहिल को जब बाइक से स्टंट करने पर रोक तो साहिल ने वार्ड सभासद अपने चाचा अन्नू और आवेज के साथ मिलकर अफसार पर चाकू से हमला बोल दिया। जिससे

घटनास्थल को दिखाते परिजन

अफसार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही घायल युवक अफसार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

आरोपी गली में करते थे स्टंट

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक साहिल बाइक से मोहल्ले में रोजाना स्टंट किया करता था जिसकी चपेट में अक्सर गली के बच्चे आ जाया करते थे। इसी को लेकर मृतक अफसार ने जब आरोपी साहिल को स्टंट करने रोका तो बदले में उसे अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा।

मृतक अफसार का फाइल फोटो

सऊदी से शुरू हुआ विवाद, मुजफ्फरनगर में लाठीचार्ज में बदला, CCTV में कैद पूरी घटना

इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  मृतक के परिजनों में मातम पसरा है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।

मौकास्थल पर जांच करती पुलिस

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना खालापार पुलिस को एक युवक को तीन लोगों द्वारा चाकू मारने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जुट गई।

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: कुल 36 घंटे में हुआ 10 लाख की लूट का खुलासा, जानें कैसे दिया था वारदात को अंजाम

परिजनों ने थाने में आकर तहरीर दी है। पुलिस ने  इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ थाना खालापार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने  आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Location :