मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: कुल 36 घंटे में हुआ 10 लाख की लूट का खुलासा, जानें कैसे दिया था वारदात को अंजाम

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश काला उर्फ मेहताब घायल हो गया। यह लुटेरा 36 घंटे पहले सर्राफा कारोबारी दादा-पोते से 10 लाख रुपये के गहने लूटकर फरार हुआ था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान काला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 September 2025, 12:32 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर लुटेरा काला उर्फ मेहताब गोली लगने से घायल हो गया। यह वही बदमाश है, जिसने 36 घंटे पहले एक सर्राफा कारोबारी और उसके पोते से करीब 10 लाख रुपये के आभूषण लूटे थे।

कैसे और कब दिया था लूट की वारदात को अंजाम?

SSP संजय वर्मा ने बताया कि 14 सितंबर को सुबह 9:15 बजे सर्राफा कारोबारी अपने पोते के साथ मोटरसाइकिल से बुढ़ाना से हबीबपुर स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। दोनों के पास चांदी, सोने के आभूषण और मोबाइल फोन से भरा एक झोला था। रास्ते में गन्ने के खेतों के बीच तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तमंचे के बल पर खेत में खींचकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

Maharajganj: PM मोदी के जन्मदिन पर पनियरा में “समस्या समाधान गोष्ठी” की नई पहल, हर हफ्ते होगी समीक्षा

जांच के लिए तत्काल रवाना हुई टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर SOG, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया। SSP स्वयं मामले की निगरानी कर रहे थे। तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार सुबह मंदवाड़ा रोड पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी, तभी कुछ युवकों को संदिग्ध हालात में देखा गया।

आरोपी के दो साथी हुए फरार

पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें काला उर्फ मेहताब घायल हो गया। उसे मौके पर ही दबोच लिया गया जबकि उसके दो साथी शोएब और एक अन्य ईख के खेतों में भाग निकले।

गोरखपुर में लूट का बड़ा खुलासा…एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस हिरासत में

आरोपियों के कब्जे से क्या-क्या मिला?

गिरफ्तारी के बाद काला के पास से एक तमंचा, ज़िंदा कारतूस और लूटे गए गहने बरामद हुए। इनमें सोने की अंगूठी, चांदी का कड़ा, बीछुए और अन्य आभूषण शामिल हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक महीने से कारोबारी की रेकी कर रहा था

पूछताछ में काला ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ पिछले एक महीने से कारोबारी की रेकी कर रहा था। बुढ़ाना कस्बे के एक व्यक्ति ने उन्हें पीड़ित की गतिविधियों की सूचना दी थी। पुलिस इस मुखबिर की तलाश कर रही है और जल्द उसकी भी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

अन्य बदमाशों की भी जल्द होगी तलाश

SSP ने बताया कि काला उर्फ मेहताब का कोई पुराना आपराधिक इतिहास अभी सामने नहीं आया है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है। फरार लुटेरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें कॉम्बिंग ऑपरेशन में जुटी हैं और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

Location :