Crime in Muzaffarnagar: बाइक दौड़ाने से मना करना पड़ा भारी, युवक की चाकुओं से हत्या; इलाके में दहशत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खालापार में बाइक दौड़ाने से मना करने पर 22 वर्षीय युवक की चाकुओं से हत्या कर दी गई। सभासद अन्नू कुरैशी के भतीजों ने हमला किया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 September 2025, 2:28 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: जनपद मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के दक्षिणी खालापार में देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई। बाइक दौड़ाने से मना करना 22 वर्षीय युवक की जान पर भारी पड़ गया। स्थानीय सभासद अन्नू कुरैशी के भतीजों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

मामूली विवाद ने लिया खूनी मोड़

दरअसल  मृतक युवक ने देर रात मोहल्ले में तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने का विरोध किया था। इसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ते ही सभासद अन्नू कुरैशी के भतीजे आक्रोशित हो गए और उन्होंने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शंघाई रेस्तरां हादसा: अभिभावकों पर 2.6 करोड़ रुपये का भुगतान का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

मौके पर पहुंची पुलिस, शव भेजा पोस्टमार्टम

घटना की सूचना पर खालापार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

परिजनों का आरोप और आक्रोश

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हत्या सिर्फ सभासद के भतीजों ने ही नहीं की, बल्कि सभासद अन्नू कुरैशी ने भी इसमें सहयोग किया है। उनका कहना है कि इलाके में गुंडागर्दी को बढ़ावा देने में सभासद की भूमिका रही है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

UP News: बेरूई में किसानों के लिए आयोजित हुआ ऑनलाइन बुकिंग कैंप, निशुल्क बीज किट वितरण

पुलिस-प्रशासन पर दबाव

घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, परिजनों के विरोध के चलते प्रशासन पर जल्द कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

इलाके में तनाव, जांच जारी

हत्या की खबर फैलते ही पूरे खालापार क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोग गुस्से में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभासद पर लगे आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।

 

Location :